ETV Bharat / entertainment

WATCH: खत्म हुआ सलमान खान-अरिजीत सिंह का 9 साल का झगड़ा, 'भाईजान' के घर दिखे सिंगर - feud

WATCH: लगता है सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच 9 साल से चला आ रहा झगड़ा खत्म हो गया है, क्योंकि अरिजीत सिंह को भाईजान के घर स्पॉट किया गया है. जानिए किस बात पर 'भाईजान' से भिड़े से सिंगर अरिजीत सिंह.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 10:48 AM IST

हैदराबाद : सुपरस्टार सलमान खान और मैजिकल वॉयस के मालिक सिंगर अरिजीत सिंह के बीच 9 साल पुराना झगड़ा लगता है, खत्म हो गया है. अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर पर स्पॉट किया गया है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं. साल 2014 में हुआ सलमान-अरिजीत के झगड़े का अंत हो गया है और प्यार जीत गया है. इस झगड़े के बाद से सलमान खान ने अरिजीत सिंह से अपनी फिल्म के लिए एक भी गाना नहीं गवाया था और जो गाए थे वो भी झगड़े के बाद अपनी फिल्म से हटवा लिए थे. जानेंगे कब और आखिर किस पर बात हुआ था सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़ा और किसने की थी गलती.

बता दें, सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच साल 2014 में हुए झगड़े को लेकर सोशल मीडिया पर शोर है कि अब इसका अंत हो गया है. फैंस इस बात अंदाजा उस वायरल वीडियो से लगा रहे हैं, जिसमें अरिजीत को सलमान खान के घर देखा जा रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर इस फैन ने लिखा है, सलमान खान के घर अरिजीत सिंह को स्पॉट किया गया है, आखिर क्या मामला है?. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, लगता है दोनों टाइगर 3 के लिए साथ आ रहे हैं.

क्या है सलमान-अरिजीत का विवाद

गौरतलब है कि साल 2014 में सलमान खान एक शो को होस्ट कर थे और इस शो में अरिजीत सिंह को सिंगिंग के लिए अवार्ड मिला था, तो इस पर जब अरिजीत सिंह स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंचे तो सलमान ने अरिजीत से कहा था तू है विनर. सलमान के सवाल पर अरिजीत सिंह ने कहा था- आप लोगों ने सुला दिया'. अरिजीत सिंह के पलटवार से सलमान खान का पारा हाई हो गया और फिर क्या था, सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान, सुल्तान समेत कई फिल्मों से उनके गाने हटा दिए गये. वहीं, अरिजीत ने कई बार सलमान से सरेआम माफी भी मांगी है और कहा है वह रिटायरमेंट से पहले 'भाई' के लिए एक गाना करना चाहते हैं.

ये भी पढे़ं : Tiger 3 Trailer Release Date Out : इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा 'टाइगर 3' का ट्रेलर, सलमान खान के फैंस हो जाओ खुश

हैदराबाद : सुपरस्टार सलमान खान और मैजिकल वॉयस के मालिक सिंगर अरिजीत सिंह के बीच 9 साल पुराना झगड़ा लगता है, खत्म हो गया है. अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर पर स्पॉट किया गया है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं. साल 2014 में हुआ सलमान-अरिजीत के झगड़े का अंत हो गया है और प्यार जीत गया है. इस झगड़े के बाद से सलमान खान ने अरिजीत सिंह से अपनी फिल्म के लिए एक भी गाना नहीं गवाया था और जो गाए थे वो भी झगड़े के बाद अपनी फिल्म से हटवा लिए थे. जानेंगे कब और आखिर किस पर बात हुआ था सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़ा और किसने की थी गलती.

बता दें, सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच साल 2014 में हुए झगड़े को लेकर सोशल मीडिया पर शोर है कि अब इसका अंत हो गया है. फैंस इस बात अंदाजा उस वायरल वीडियो से लगा रहे हैं, जिसमें अरिजीत को सलमान खान के घर देखा जा रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर इस फैन ने लिखा है, सलमान खान के घर अरिजीत सिंह को स्पॉट किया गया है, आखिर क्या मामला है?. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, लगता है दोनों टाइगर 3 के लिए साथ आ रहे हैं.

क्या है सलमान-अरिजीत का विवाद

गौरतलब है कि साल 2014 में सलमान खान एक शो को होस्ट कर थे और इस शो में अरिजीत सिंह को सिंगिंग के लिए अवार्ड मिला था, तो इस पर जब अरिजीत सिंह स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंचे तो सलमान ने अरिजीत से कहा था तू है विनर. सलमान के सवाल पर अरिजीत सिंह ने कहा था- आप लोगों ने सुला दिया'. अरिजीत सिंह के पलटवार से सलमान खान का पारा हाई हो गया और फिर क्या था, सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान, सुल्तान समेत कई फिल्मों से उनके गाने हटा दिए गये. वहीं, अरिजीत ने कई बार सलमान से सरेआम माफी भी मांगी है और कहा है वह रिटायरमेंट से पहले 'भाई' के लिए एक गाना करना चाहते हैं.

ये भी पढे़ं : Tiger 3 Trailer Release Date Out : इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा 'टाइगर 3' का ट्रेलर, सलमान खान के फैंस हो जाओ खुश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.