ETV Bharat / entertainment

WATCH : AP पहुंचे रणदीप हुड्डा ने खास अंदाज में मनाया गांधी जयंती, देखिए सेना संंग डांस का Video

फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले और बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से राज करने वाले वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा अरुणाचल प्रदेश पहुंचें और उन्होंने सीमा पर मौजूद सेना के साथ खास अंदाज में गांधी जयंती मनाया. देखिए एक्टर का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 11:02 PM IST

मुंबई: आज 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बापू के जयंती की शुभकामनाएं दीं और हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा को याद किया. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा ने खास अंदाज में राष्ट्रपिता की जयंती को मनाया. इस दौरान वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे और उन्होंने सेना के साथ डांस भी किया. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

  • #WATCH | Tawang, Arunachal Pradesh: Actor Randeep Hooda dances with the soldiers of the Indian Army and ITBP in the Mago Chuna area.

    He was here to celebrate Gandhi Jayanti with them. pic.twitter.com/Ea1zEmKK7b

    — ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुचें रणदीप हुड्डा सेना के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर अभिनेता रणदीप ने कहा कि 'यह उत्तर पूर्व की मेरी पहली यात्रा है और मैं वास्तव में हमारे देश के इतने खूबसूरत हिस्से से स्तब्ध हूं... मुझे सैनिकों के साथ डांस करने में बहुत मजा आया, वहां जो तिबेरियन-चीन सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं उन्हें ऐसे उबड़-खाबड़ इलाके में आनंद लेते देखना मेरा बहुत मनोबल बढ़ाने वाला था.

  • #WATCH | Tawang, Arunachal Pradesh: On his Arunachal Pradesh visit, actor Randeep Hooda says, "This is my first visit to the North East. I am really taken aback by such a beautiful part of our country... I really enjoyed dancing with the troops there who are protecting us on the… pic.twitter.com/IWhhRt7cay

    — ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रणदीप हुड्डा मागो चुना इलाके में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणदीप ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है. रणदीप ने 'जिस्म 2', 'सबरजीत', 'हाईवे', 'सुल्तान', 'किक' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. इस बीच रणदीप हुड्डा अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में जल्द ही नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Randeep Hooda: पंजाबी म्यूजिक के बड़े फैन हैं रणदीप हुड्डा, बोले- आगे बढ़ते देखना अच्छा लगता है

मुंबई: आज 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बापू के जयंती की शुभकामनाएं दीं और हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा को याद किया. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा ने खास अंदाज में राष्ट्रपिता की जयंती को मनाया. इस दौरान वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे और उन्होंने सेना के साथ डांस भी किया. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

  • #WATCH | Tawang, Arunachal Pradesh: Actor Randeep Hooda dances with the soldiers of the Indian Army and ITBP in the Mago Chuna area.

    He was here to celebrate Gandhi Jayanti with them. pic.twitter.com/Ea1zEmKK7b

    — ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुचें रणदीप हुड्डा सेना के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर अभिनेता रणदीप ने कहा कि 'यह उत्तर पूर्व की मेरी पहली यात्रा है और मैं वास्तव में हमारे देश के इतने खूबसूरत हिस्से से स्तब्ध हूं... मुझे सैनिकों के साथ डांस करने में बहुत मजा आया, वहां जो तिबेरियन-चीन सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं उन्हें ऐसे उबड़-खाबड़ इलाके में आनंद लेते देखना मेरा बहुत मनोबल बढ़ाने वाला था.

  • #WATCH | Tawang, Arunachal Pradesh: On his Arunachal Pradesh visit, actor Randeep Hooda says, "This is my first visit to the North East. I am really taken aback by such a beautiful part of our country... I really enjoyed dancing with the troops there who are protecting us on the… pic.twitter.com/IWhhRt7cay

    — ANI (@ANI) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रणदीप हुड्डा मागो चुना इलाके में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणदीप ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है. रणदीप ने 'जिस्म 2', 'सबरजीत', 'हाईवे', 'सुल्तान', 'किक' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. इस बीच रणदीप हुड्डा अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में जल्द ही नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Randeep Hooda: पंजाबी म्यूजिक के बड़े फैन हैं रणदीप हुड्डा, बोले- आगे बढ़ते देखना अच्छा लगता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.