ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu wins Oscar : 'हम जीत गए', 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने पर खुशी से गले लगे राम चरण-जूनियर NTR

Naatu Naatu wins Oscar : फिल्म 'आरआरआर' के दमदार एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर ने सॉन्ग नाटू-नाटू पर जमकर डांस किया था. अब इस गाने के ऑस्कर जीतने पर दोनों ने एक-दूजे को खुशी से गले लगाया है.

Naatu Naatu wins Oscar
'नाटू-नाटू'
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:48 AM IST

लॉस एंजिलेस : इंडियन सिनेमा में 13 मार्च की सुबह एक ऐतिहासिक सुबह बनकर उदय हुई है. इस दिन इंडियन सिनेमा की फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में इतिहास रच दिया है. 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली निर्देशित और राम चरण- जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवार्ड जीतकर देश का सना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस पर अब पूरे देश में जश्न हैं. अब ऑस्कर सेरेमनी से एक वीडियो आया है, जिसमें नाटू-नाटू की जीत का नाम सुनते ही फिल्म के लीड और दमदार एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने एक-दूजे को गले लगा लिया.

आपने देखा होगा कि 'नाटू नाटू' के गाने पर डांस करने के लिए दोनों कलाकारों ने कितनी तैयारी की थी. अपने अनुभव शेयर करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा था कि गाने की रिहल्सल और परफॉर्मेंस के दौरान कई दिनों तक उनके पैर में दर्द होता रहा है, क्योंकि डांस स्टेप को और अधिक मजबूती देने के लिए रामचरन के साथ कई दिनों कर रियाज किया था.

दोनों कालकारों की मेहनत रंग लायी और ऑस्कर के 95वें आयोजन में 'नाटू नाटू' गाने ने इतिहास रच दिया. इस गाने को पुरस्कार के दौरान मंच पर भी पेश किया गया, जिसको वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर सम्मान दिया. गाने की समाप्ति के बाद समारोह में खूब तालियां बजीं.

आपने डांस की कोरियोग्राफी देखी होगी. इस गाने के स्टेप्स को लोकप्रिय बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने भी जमकर मेहनत की है. इस गाने को कोरियग्राफ करने के दौरान हर एक स्टेप्स के लिए कई सारी रिहल्सल करायी. ऑस्कर जीतने के दौरान लोग उनकी कोरियोग्राफी को याद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें.. RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

लॉस एंजिलेस : इंडियन सिनेमा में 13 मार्च की सुबह एक ऐतिहासिक सुबह बनकर उदय हुई है. इस दिन इंडियन सिनेमा की फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में इतिहास रच दिया है. 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली निर्देशित और राम चरण- जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवार्ड जीतकर देश का सना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस पर अब पूरे देश में जश्न हैं. अब ऑस्कर सेरेमनी से एक वीडियो आया है, जिसमें नाटू-नाटू की जीत का नाम सुनते ही फिल्म के लीड और दमदार एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने एक-दूजे को गले लगा लिया.

आपने देखा होगा कि 'नाटू नाटू' के गाने पर डांस करने के लिए दोनों कलाकारों ने कितनी तैयारी की थी. अपने अनुभव शेयर करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा था कि गाने की रिहल्सल और परफॉर्मेंस के दौरान कई दिनों तक उनके पैर में दर्द होता रहा है, क्योंकि डांस स्टेप को और अधिक मजबूती देने के लिए रामचरन के साथ कई दिनों कर रियाज किया था.

दोनों कालकारों की मेहनत रंग लायी और ऑस्कर के 95वें आयोजन में 'नाटू नाटू' गाने ने इतिहास रच दिया. इस गाने को पुरस्कार के दौरान मंच पर भी पेश किया गया, जिसको वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर सम्मान दिया. गाने की समाप्ति के बाद समारोह में खूब तालियां बजीं.

आपने डांस की कोरियोग्राफी देखी होगी. इस गाने के स्टेप्स को लोकप्रिय बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने भी जमकर मेहनत की है. इस गाने को कोरियग्राफ करने के दौरान हर एक स्टेप्स के लिए कई सारी रिहल्सल करायी. ऑस्कर जीतने के दौरान लोग उनकी कोरियोग्राफी को याद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें.. RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.