ETV Bharat / entertainment

Ram Charan and Rajkumar Hirani : 'डंकी' के डायरेक्टर संग फिल्म करेंगे RRR स्टार राम चरण, फैंस के मची खलबली - राम चरण और राजकुमार हिरानी

Ram Charan and Rajkumar Hirani : साउथ सुपरस्टार राम चरण और डंकी के डायरेक्टर की मुलाकात के बाद से फैंस के बीच खलबली मच गई है.

Ram Charan and Rajkumar Hirani
RRR स्टार राम चरण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:41 AM IST

हैदराबाद : RRR स्टार राम चरण इन दिनों अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर से चर्चा में हैं. फिल्म आरआरआर से वर्ल्डवाइड हंगामा करने वाले राम चरण अब एक बार फिर बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं. आज से तकरीबन कई साल पहले राम चरण ने फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. अब राम चरण बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में राम चरण को मुंबई में स्पॉट किया गया था. यहां वह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी मिल थे. अब कहा जा रहा है कि राम चरण और राजुकमार हिरानी मिलकर इंडियन सिनेमा में धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुंबई में राम चरण और राजुकमार हिरानी के बीच एक फिल्म की कहानी पर बात हुई है और इस पर बहुत जल्द काम भी शुरू हो सकता है. इधर, राम चरण ने पूर्व क्रिकेटर धोनी से भी मुलाकात की थी. बता दें, धोनी ने साउथ एक्टर्स के लिए अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट खोला हुआ है.

  • Crazy Lazy Lave la combo..
    Rajkumar Hirani / RAM charan
    Music / AnupRubens
    DOP / ChotaKnaidu
    Producer / SaiRajesh
    Released very soon pic.twitter.com/G9A4avHYFw

    — ʲᵃᵍᵃⁿ🇻 🇮 🇯 🇦 🇾 (@leofied19th) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इससे पहले राम चरण को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करते देखा गया था. खैर, राम चरण और राजकुमार हिरानी की मीटिंग ने साउथ स्टार के फैंस के बीच खलबली मचा दी है. अब देखना होगा कि इस पर क्या अपडेट आता है. फिलहाल राजकुमार हिरानी फिल्म डंकी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Ram Charan and Dhoni: 'थाला' धोनी संग तस्वीर शेयर कर राम चरण को हुआ प्राउड फील, बोले- बोले बहुत खुश हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.