ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui और Shehnaaz Gill के इस नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड - नवाजुद्दीन शहनाज न्यू सॉन्ग पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं. दरअसल दोनों एक सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. जिसका टाइटल 'यार का सताया हुआ है' है, गाने का पोस्टर काफी प्रोमिसिंग लग रहा है. यह गाना 3 जुलाई को रिलीज होने वाला है.

Nawazuddin Siddiqui और Shehnaaz Gill के इस नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज
Nawazuddin Siddiqui और Shehnaaz Gill के इस नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार में अपने आप को ढाल लेते हैं. चाहे फिल्म का कोई किरदार हो या कोई एलबम सॉन्ग, नवाज अपनी धांसू परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेते हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल के नए सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया गया है. जो कि देखने में काफी प्रोमिसिंग लग रहा है, यह गाना 'जोहराजबीन' एल्बम का है.

यह गाना देसी मेलोडियस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा जिसे फेमस B Praak ने गाया है जिन्होंने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को अपनी आवाज दी है. फिल्म केसरी का 'तेरी मिट्टी', शेरशाह का 'रांझा', बाटला हाउस का 'साकी साकी' जैसे सॉन्ग्स से फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है. इसीलिए इस गाने से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. वैसे पोस्टर के शेयर होते ही काफी लोगों ने इसे सराहा है. और कमेंट्स से साफ पता चल रहा है कि फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

एक फैन ने कमेंट किया,' वेरी एक्साइटेड फॉर योर न्यू सॉन्ग नवाज एंड शहनाज'. एक यूजर ने लिखा, 'व्हाट अ पोस्टर, लुकिंग फॉरवर्ड टू दिस'. नवाजुद्दीन और शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा-

'मैं पागल हूँ, और बहुत पागल
पर ये भी बात है के दिल सच्चा है
छीन तो लेता तुझको सरेआम मैं
पर मसला ये है, के शौहर तेरा आदमी अच्छा है'.

ये गाने के बोल हो सकते हैं, खैर जो भी हो पोस्टर में नवाज और शहनाज की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार में अपने आप को ढाल लेते हैं. चाहे फिल्म का कोई किरदार हो या कोई एलबम सॉन्ग, नवाज अपनी धांसू परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेते हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल के नए सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया गया है. जो कि देखने में काफी प्रोमिसिंग लग रहा है, यह गाना 'जोहराजबीन' एल्बम का है.

यह गाना देसी मेलोडियस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा जिसे फेमस B Praak ने गाया है जिन्होंने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को अपनी आवाज दी है. फिल्म केसरी का 'तेरी मिट्टी', शेरशाह का 'रांझा', बाटला हाउस का 'साकी साकी' जैसे सॉन्ग्स से फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है. इसीलिए इस गाने से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. वैसे पोस्टर के शेयर होते ही काफी लोगों ने इसे सराहा है. और कमेंट्स से साफ पता चल रहा है कि फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

एक फैन ने कमेंट किया,' वेरी एक्साइटेड फॉर योर न्यू सॉन्ग नवाज एंड शहनाज'. एक यूजर ने लिखा, 'व्हाट अ पोस्टर, लुकिंग फॉरवर्ड टू दिस'. नवाजुद्दीन और शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा-

'मैं पागल हूँ, और बहुत पागल
पर ये भी बात है के दिल सच्चा है
छीन तो लेता तुझको सरेआम मैं
पर मसला ये है, के शौहर तेरा आदमी अच्छा है'.

ये गाने के बोल हो सकते हैं, खैर जो भी हो पोस्टर में नवाज और शहनाज की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.