ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra's Lehenga : 2500 घंटों में तैयार हुआ था परिणीति का वेडिंग लहंगा, जानें क्या-क्या है इसमें खासियत - परिणीति ब्राइडल लहंगा

Parineeti Chopra's Lehenga : जैसे ही परिणीति ने अपनी दुल्हन वाली तस्वीरें शेयर कीं, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का लहंगा 2500 घंटों में बनकर तैयार हुआ था.

Parineeti Chopra's Lehenga
परिणीति का वेडिंग लहंगा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 4:34 PM IST

हैदराबाद : बी-टाउन में इस वक्त खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का शोर है. परिणीति बीती 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचा कर दिल्ली अपनी ससुराल पहुंचने वाली हैं. वहीं, ससुराल जाने से पहले परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग अपनी शादी की तस्वीरों से अपनी इंस्टा वॉल को सजा दिया और फिर फैंस और सेलेब्स के बधाईयों का तांता लगा हुआ है. जैसे ही परिणीति ने अपनी दुल्हन वाली तस्वीरें शेयर कीं, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का लहंगा 2500 घंटों में बनकर तैयार हुआ था.

बता दें, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी समेत कई एक्ट्रेस का ब्राइडल लहंगा तैयार कर चुके मनीष मल्होत्रा ने ही परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा तैयार किया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के लहंगे को तैयार होने में 2500 घंटों का समय लगा है. मनीष ने अपनी पूरी टीम के साथ यह ब्राइडल लहंगा तैयार किया है.

परिणीति चोपड़ा के लहंगे में क्या है खास?

बता दें, परिणीति के वेडिंग लहंगे को खूबसूरत टोनल इक्रू बेस को हाथ की कढ़ाई से तैयार किया है. यह काम ओल्ड गोल्ड के धागे से हुआ है. वहीं, नक्शी और मेटल सेक्विन से लहंगे को डेकोरेट किया गया है, जो ट्यूल फ्रेमवर्क दुपट्टे से मैच कर रहा है.

राघव के नाम का दुपट्टा

परिणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक को अब तक का सबसे अच्छा लुक बताया जा रहा है. लहंगे की दुपट्टे पर राघव का नाम कढ़ा हुआ है. दुपट्टे पर राघव नाम को ओल्ड गोल्ड धागे से लिखा गया है.

परिणीति ने कैरी की पन्ना जूलरी

अपने इस बेज कलर लहंगे को एक्ट्रेस ने पन्ना जूलरी संग कैरी किया है. एक्ट्रेस ने शानदार फिनिश में अनकट्स, जॉम्बियन और रूसी पन्ने से तैयार हुए नेकपीस को कैरी किया है. खूबसूरत कलीरे, झुमके और मैचिंग मांग टीके से परिणीति ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप को चुना.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding Pics : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की सामने आईं तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई

हैदराबाद : बी-टाउन में इस वक्त खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का शोर है. परिणीति बीती 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचा कर दिल्ली अपनी ससुराल पहुंचने वाली हैं. वहीं, ससुराल जाने से पहले परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग अपनी शादी की तस्वीरों से अपनी इंस्टा वॉल को सजा दिया और फिर फैंस और सेलेब्स के बधाईयों का तांता लगा हुआ है. जैसे ही परिणीति ने अपनी दुल्हन वाली तस्वीरें शेयर कीं, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का लहंगा 2500 घंटों में बनकर तैयार हुआ था.

बता दें, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी समेत कई एक्ट्रेस का ब्राइडल लहंगा तैयार कर चुके मनीष मल्होत्रा ने ही परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा तैयार किया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के लहंगे को तैयार होने में 2500 घंटों का समय लगा है. मनीष ने अपनी पूरी टीम के साथ यह ब्राइडल लहंगा तैयार किया है.

परिणीति चोपड़ा के लहंगे में क्या है खास?

बता दें, परिणीति के वेडिंग लहंगे को खूबसूरत टोनल इक्रू बेस को हाथ की कढ़ाई से तैयार किया है. यह काम ओल्ड गोल्ड के धागे से हुआ है. वहीं, नक्शी और मेटल सेक्विन से लहंगे को डेकोरेट किया गया है, जो ट्यूल फ्रेमवर्क दुपट्टे से मैच कर रहा है.

राघव के नाम का दुपट्टा

परिणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक को अब तक का सबसे अच्छा लुक बताया जा रहा है. लहंगे की दुपट्टे पर राघव का नाम कढ़ा हुआ है. दुपट्टे पर राघव नाम को ओल्ड गोल्ड धागे से लिखा गया है.

परिणीति ने कैरी की पन्ना जूलरी

अपने इस बेज कलर लहंगे को एक्ट्रेस ने पन्ना जूलरी संग कैरी किया है. एक्ट्रेस ने शानदार फिनिश में अनकट्स, जॉम्बियन और रूसी पन्ने से तैयार हुए नेकपीस को कैरी किया है. खूबसूरत कलीरे, झुमके और मैचिंग मांग टीके से परिणीति ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप को चुना.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding Pics : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की सामने आईं तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
Last Updated : Sep 25, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.