मुंबई: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर दर्श बेहद एक्साइटेड हैं. इसका ताजा उदाहरण है एक्शन-ड्रामा फिल्म की ट्रेलर को मिला शानदार रिस्पॉन्स. हालांकि इस बीच फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है, जिसके अनुसार कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी.
-
#BreakingNews… #Shehzada shifts to a new date… Will now arrive one week late, on 17 Feb 2023… This #KartikAaryan - #KritiSanon starrer is directed by #RohitDhawan. pic.twitter.com/Lnwdr4NJUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BreakingNews… #Shehzada shifts to a new date… Will now arrive one week late, on 17 Feb 2023… This #KartikAaryan - #KritiSanon starrer is directed by #RohitDhawan. pic.twitter.com/Lnwdr4NJUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023#BreakingNews… #Shehzada shifts to a new date… Will now arrive one week late, on 17 Feb 2023… This #KartikAaryan - #KritiSanon starrer is directed by #RohitDhawan. pic.twitter.com/Lnwdr4NJUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर्स ने यह फैसला शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' की धमाकेदार सफलता और हाउसफुल चल रहे सिनेमाघरों के कारण लिया है. चेंज होने से पहले फिल्म की रिलीज डेट 10 फरवरी थी, जो कि अब 17 फरवरी को हो गई है. रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में कृति सैनन हैं. वहीं, पठान की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हो रही है. फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं.
इस बीच कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' रिलीज को तैयार है. रोहित धवन द्वारा निर्देशित 'शहजादा' एक हफ्ते लेट से 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सैनन हैं. इसके बाद कार्तिक आर्यन निर्देशक कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ ही और हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Wish Birthday To Katori: 'शहजादा' ने कटोरी पर लुटाया प्यार, बोले- हैप्पी बर्थडे मेरी खुशियों की टोकरी