हैदराबाद : दुबई में COP 28 क्लाइमेट समिट में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र की वहां से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा पीएम मोदी और जॉर्जिया एक तस्वीर और वायरल हो रही है, जिसे खुद इटली की पीएम मेलोनी ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस तस्वीर के साथ के इटली की पीएम ने कैप्शन में दोस्ती जोड़ा था. पीएम मोदी और मेलोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ रही है. अब दो देशों के प्रधानमंत्री की यह मोस्ट वायरल सेल्फी बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
मोदी-मेलोनी की सेल्फी पर क्या बोलीं कंगना
कंगना रनौत ने आज 2 दिसंबर को अपनी इंस्टास्टोरी पर इस तस्वीर शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है. कंगना ने इस तस्वीर पर लिखा है, 'डिप्लोमेसी शानदार, कैजुअल और मजेदार भी हो सकती है, जरूरी नहीं कि यह हमेशा औपचारिक, गंभीर और सीधी-सपाट हो, यह प्रशंसनीय है कि इटली की माननीय प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी उनसे कितना प्यार करती हैं'.
मेलोनी ने बीती रात शेयर की सेल्फी
बता दें, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने बीती 1 दिसंबर की रात इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिस पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस तस्वीर को शेयर कर मेलोनी ने लिखा है, COP28 पर गुड फ्रेंड्स, #Melodi'.
पीएम मोदी का आया रिएक्शन
अब इस वायरल सेल्फी पर पीएम मोदी का रिएक्शन आ चुका है. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर आज 2 दिसंबर की दोपहर यह वायरल सेल्फी शेयर कर लिखा है, दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है'. अब मेलोनी संग वायरल सेल्फी पर पीएम मोदी का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्ट्रेस कंगना रनौत के सबसे फेवरेट पीएम में से एक हैं और वह उनके किए गए सभी कामों की तारीफ करते थकती नहीं हैं. कंगना का पीएम मोदी के प्रति यह लगाव समय-समय पर देखा जाता रहा है. कई बार तो कंगना को इसके लिए ट्रोल भी होना पड़ जाता है.
-
Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023