मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' और अपने बेबाकी अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड पर रिएक्शन आया है. कंगना ने तुनिषा शर्मा की सुसाइड को साफ शब्दों में मर्डर करार दिया है. इसके अलावा कंगना ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है. कंगना ने पीएम मोदी से बहुविवाह और एसिड अटैक के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस कड़े कदम को उठाने की अपील की है.
इस बाबत कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'एक महिला सब कुछ सह सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि अपने किसी खास की कमी भी, लेकिन वह इस फेक्ट से कभी नहीं सुलझ सकती कि उसकी लव स्टोरी में कभी भी दूसरे व्यक्ति के लिए प्यार नहीं था'.
कंगना ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने पर आगे कहा, 'किसी दूसरे शख्स के लिए उसका प्यार और कमजोरी बस उसका शोषण करने के लिए एक आसान सा तरीका बन जाता है. उसकी असलियत पहले जैसी नहीं रहती है, क्योंकि दूसरा शख्स उस रिश्ते में रहकर उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर झकझोर देता है, जब उसको सच्चाई का पता चलता है, तब तक उसकी असलियत कुछ और हो चुकी होती है, क्योंकि उसके सामने चीजें बहुत शॉकिंग तरीके से आने लगती हैं'.
कंगना रनौत ने आगे लिखा है, 'वह हर पल को प्यार और खूबसूरती के साथ जोड़ने लगती है, उसके मन में तरह-तरह की चीजें चलती हैं, ऐसे मे जब आंखों के सामने अंधेरा छा जाने वाली स्थिति बन जाती है, तो फिर उसके लिए जीना और मरना एक जैसा लगने लगता है और फिर वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेती है...ये सुसाइड नहीं.. मर्डर है'.
इसे अपराध माना जाए- कंगना रनौत
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, 'कई महिलाओं के साथ उनकी सहमति या फिर उनकी जानकारी के बिना बहुविवाह में शामिल होना एक आपराधिक मामला होना चाहिए. महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक भाव की कोई जिम्मेदारी लिए बिना उनका यौन शोषण करना और बिना किसी वैध कारण के अचानक उनसे संबंध तोड़ दूरी बना लेना भी एक बड़ा आपराधिक मामला होना चाहिए'.
कंगना ने पीएम मोदी से की ये अपील
कंगना ने इस पूरे मामले में पीएम मोदी से भी अपील की है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'हमें अपनी देश की बेटियों की सुरक्षा और उनकी देखभाल करने की जरूरत है और यह सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें, क्योंकि जहां महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान नहीं, वहां विनाश होने से कोई नहीं रोक सकता, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं कि जिस तरह कृष्ण द्रौपदी के लिए ढाल बनकर सामने आए थे, जैसे राम ने सीता मां के लिए अपना कर्तव्य निभाया था, मैं भी आपसे यहीं अपेक्षा करती हूं कि बहुविवाह और एसिड अटैक के खिलाफ ऐसा कानून बने जिसमें अपराधी को बिना मुकदमे के मौत की सजा सुनाई जाए.
ये भी पढे़ं : तुनिषा और लीना के बाद एक और एक्ट्रेस की मौत, लूटपाट कर बदमाशों ने मारी गोली