हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू टॉलीवुड फिल्म NTR 30 की शूटिंग 23 मार्च को शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने सेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर कर जाह्नवी ने अपने टॉलीवुड डेब्यू के लिए खुशी जाहिर की है. वहीं सेट से तस्वीरें शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. जाह्नवी साउथ सुपरस्टार और ऑस्कर विनिंग 'आरआरआर' जैसी दमदार फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर संग अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने फिल्म एनटीआर 30 का 23 मार्च 2023 मुहूर्त किया था. इस फिल्म को कोरताला शिवा डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टॉलीवुड डेब्यू से खुश हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने अपनी पहली साउथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने की गुडन्यूज अपने फैंस को तस्वीरें शेयर कर सुनाई हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर ने हरे रंग की साउथ सिल्क साड़ी पहनी हुई है. इन तस्वीरों को शेयर कर जाह्नवी कपूर ने लिखा है, हैप्पी मूड और फिल्म की शूटिंग कर दी ही है'.
जाह्नवी कपूर के इस पोस्ट पर उनकी कजिन शनाया पांडे ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं और वहीं एक्ट्रेस के चाचा-चाची (संजय-महीप कपूर) ने बी उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाई दी है. वहीं, जाह्नवी कपूर के फैंस उनकी पहली साउथ फिल्म NTR 30 की रिलीज के इंतजार में बैठ गए हैं और एक्ट्रेस को खूब बधाई दे रहे हैं.
इससे पहले, फिल्म मुहूर्त की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें फिल्म NTR 30 के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर, 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली नजर आए थे. इस फिल्म का मुहूर्त राजामौली ने आज यानि 23 मार्च को किया है.
ये भी पढे़ं : NTR 30 on Floor : RRR डायरेक्टर राजामौली ने किया NTR 30 का मुहूर्त, जूनियर NTR -जाह्नवी ने शुरू की शूटिंग