ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023 : 'एक पल का जीना' पर झूमे ऋतिक, विक्की और अभिषेक बच्चन, देखें Video - ऋतिक रोशन और विक्की कौशल आईफा

अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड्स 2023 की रात काफी शानदार रही. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शो के होस्ट-एक्टर विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन ऋतिक रोशन के साथ डांस करते दिखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 9:47 AM IST

Updated : May 28, 2023, 10:06 AM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन और विक्की कौशल ने शनिवार रात अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स 2023 में एक मजेदार पल साझा किया. ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों स्टार ने स्टेज पर रोमांटिक फिल्म 'कहो ना...प्यार है' का पापुलर गाना 'एक पल का जीना' पर हुक स्टेप करते नजर आए. ऋतिक रोशन और विक्की कौशल के कोलेब्रेशन डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

बॉलावुड गाने पर डांस करने वाले दोनों एक्टर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें 'उरी' एक्टर विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन को ऋतिक के 'एक पल का जीना' हुक-स्टेप की नकल करते देखा जा सकता है. वीडियो में जहां विक्की ऋतिक को कॉपी करते दिख रहे है, वहीं, अभिषेक को शुरुआत में हुक स्टेप फॉलो करने में थोड़ी प्रॉब्लम दिखी. हालांकि कुछ समय के लिए वह दोनों एक्टर से अलग हो गए, लेकिन ऋतिक ने एक बार फिर बुलाते हुए उन्हें 'एक पल का जीना' गाने पर डांस करने को मजबूर कर दिया.

डांस करने के बाद विक्की कौशल 'कृष' एक्टर के सामने सम्मान के तौर पर सिर झुकाते दिखें. वहीं वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट सेक्शनको लाल दिल और आग इमोटिकॉन्स से भर दिया. ऋतिक के फैन ने कमेंट किया, ऋतिक वर्ल्ड के बेस्ट डांसर हैं.' वहीं, दूसरे यूजर ने फायर इमोटिकॉन्स के साथ लिखा है, 'उफ्फ, विक्की और ऋतिक का डांस'. एक अन्य ने लिखा है, ये डांस कभी पुराना नहीं हो सकता है. जब भी देखो एक दम नया.'

IIFA 2023 में 'कृष' एक्टर को लीडिंग रोल में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी हासिल की. उन्हें 'विक्रम वेधा' में उनके एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस के लिए यह ट्रॉफी मिली, जिसमें सैफ अली खान भी थे.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : उर्वशी रौतेला से नोरा फतेही समेत इन बी-टाउन हसीनाओं ने आईफा में बिखेरा हुस्न का जलवा

मुंबई: ऋतिक रोशन और विक्की कौशल ने शनिवार रात अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स 2023 में एक मजेदार पल साझा किया. ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों स्टार ने स्टेज पर रोमांटिक फिल्म 'कहो ना...प्यार है' का पापुलर गाना 'एक पल का जीना' पर हुक स्टेप करते नजर आए. ऋतिक रोशन और विक्की कौशल के कोलेब्रेशन डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

बॉलावुड गाने पर डांस करने वाले दोनों एक्टर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें 'उरी' एक्टर विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन को ऋतिक के 'एक पल का जीना' हुक-स्टेप की नकल करते देखा जा सकता है. वीडियो में जहां विक्की ऋतिक को कॉपी करते दिख रहे है, वहीं, अभिषेक को शुरुआत में हुक स्टेप फॉलो करने में थोड़ी प्रॉब्लम दिखी. हालांकि कुछ समय के लिए वह दोनों एक्टर से अलग हो गए, लेकिन ऋतिक ने एक बार फिर बुलाते हुए उन्हें 'एक पल का जीना' गाने पर डांस करने को मजबूर कर दिया.

डांस करने के बाद विक्की कौशल 'कृष' एक्टर के सामने सम्मान के तौर पर सिर झुकाते दिखें. वहीं वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट सेक्शनको लाल दिल और आग इमोटिकॉन्स से भर दिया. ऋतिक के फैन ने कमेंट किया, ऋतिक वर्ल्ड के बेस्ट डांसर हैं.' वहीं, दूसरे यूजर ने फायर इमोटिकॉन्स के साथ लिखा है, 'उफ्फ, विक्की और ऋतिक का डांस'. एक अन्य ने लिखा है, ये डांस कभी पुराना नहीं हो सकता है. जब भी देखो एक दम नया.'

IIFA 2023 में 'कृष' एक्टर को लीडिंग रोल में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी हासिल की. उन्हें 'विक्रम वेधा' में उनके एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस के लिए यह ट्रॉफी मिली, जिसमें सैफ अली खान भी थे.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : उर्वशी रौतेला से नोरा फतेही समेत इन बी-टाउन हसीनाओं ने आईफा में बिखेरा हुस्न का जलवा

Last Updated : May 28, 2023, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.