हैदराबाद : जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है और अब वे फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले फिल्म का खूबसूरत गाना 'तेरी गलियां' फिर लौट आया है. जी हां फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' से गाना 'तेरी गलियां' रिलीज हो चुका है.
गाना 'तेरी गलियां' को एक बार फिर सिंगर और कंपोजर अंकित तिवारी ने गाया है. गाने के अंकित ने ही कंपोज किया है. वहीं, गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. इस गाने को अब तक 75 लाख यूजर्स देख चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ट्रेलर के बारे में बता दें, दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधने रखने वाला है. इस विलेन की कहानी में कौन विलेन और कौन हीरो है कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है. जॉन, अर्जुन, तारा और दिशा चारों ही आपस में विलेन और हीरो का खेल कर रहे हैं, जो दर्शकों के सिर के ऊपर से जा रहा है.
ट्रेलर में इतना सस्पेंस छोड़ा है कि ये दर्शकों को थिएटर जाने के लिए मजबूर कर देगा. रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर 'एक विलेन' आठ साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई थी. अब 'एक विलेन रिटर्न' दर्शकों को कितना एंटरटेन करेगी यह तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें, इससे पहले फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में सभी किरदारों के दमदार लुक नजर आए. फिल्म की स्टारकास्ट में फिल्म के पोस्टर शेयर कर एक ही कैप्शन दिया था. इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी भी जानकारी दी थी. फिल्म एक विलेन का सीक्वल पूरे 8 साल बाद आया है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा संग दो पोस्टर शेयर की थी. एक पोस्टर में यह जोड़ी बाइक पर बैठी नजर आ रही है और दूसरे पोस्टर में स्टेडिंग हैं. इन पोस्टर को शेयर कर अर्जुन कपूर ने लिखा था, हीरो-हीरोईन का जमाना गया, अब विलेन का समय आया है, #EkVillainReturns, ट्रेलर कल रिलीज होगी, फिल्म 29 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
वहीं, तारा ने भी यही तस्वीरें शेयर कर अर्जुन कपूर वाला ही कैप्शन दिया है. दिशा ने जॉन अब्राहम संग पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हीरो और हीरोइन की स्टोरी तो बहुत है, अब बारी है विलेन की स्टोरी जानने की'.
बता दें, फिल्म दिशा जॉन अब्राहम तो तारा सुतारिया एक्टर अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं. फिल्म का प्रमोशन कुछ समय से चल रहा है. इससे पहले इन सभी स्टार्स ने विलेन का मास्क पहन गली-गली फिल्म का प्रमोशन किया था.
ये भी पढे़ं : 27 साल बाद वापस आ रही 'करण-अर्जुन' की जोड़ी, सलमान-शाहरुख ने मेगा एक्शन फिल्म के लिए मिलाया हाथ?