हैदराबाद: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल '2 बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर-2 और अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 को टक्कर देने उतरी है. गदर 2 के तूफान में भी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपनी जगह बना ली है. इतना ही नहीं फिल्म ने गदर 2 को भी टक्कर दे दी है. अब फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. वीकेंड पर यह कलेक्शन बढ़ सकता है.
ड्रीम गर्ल 2 में पूजा के किरदार में आयुष्मान खुराना अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहे हैं. फिल्म ने रक्षाबंधन पर भी अच्छा कलेक्शन किया है. आठवें दिन 'ड्रीम गर्ल 2' ने बहुत कम कलेक्शन किया है. सक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने आठवें दिन लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद कुल कलेक्शन 71 करोड़ हो गया है. ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़, पांचवें दिन 5.87 करोड़, छठे दिन 7.5 करोड़ और सातवें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का समय आ गया है. हालांकि वीकेंड पर अच्छी कमाई कर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
गदर-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 22
गदर 2 का चौथा सप्ताह आज से शुरू हो गया है. इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है. रक्षा बंधन की छुट्टी और टिकट पर 2 खरीदें, 2 ऑफर के कारण सनी देओल की फिल्म को मदद मिली है. फिल्म ने 30 अगस्त को 8 करोड़ रुपये और 31 अगस्त को 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की.
रिलीज के 22वें दिन की बात करें करें फिल्म ने 4 से 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन की है. सक्निल्क के अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 का 22वें दिन का बॉक्स कलेक्शन 4 से 5 करोड़ हो सकता है. अगर यह अनुमान सही हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 486 से 487 करोड़ रुपये हो जाएगा. बॉक्स ऑफिस इंडिया पर 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है। गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 631.80 करोड़ रुपये है.
ओएमजी-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 22
'ओएमजी 2' ने सिनेमाघरों में अपने पहले 21 दिनों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 141.86 करोड़ की कमाई की. यहां ओएमजी 2 की 22वें दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई और ऑक्यूपेंसी है. अपने 22वें दिन OMG 2 भारत में 2 से 3 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है. यह अनुमान सही साबित होता है तो ओएमजी-2 का कुल कलेक्शन143 से 144 करोड़ रुपये हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: