ETV Bharat / entertainment

NMACC : शाहरुख खान के डैपर लुक पर फिदा हुईं दीपिका पादुकोण, किया ये कमेंट तो फैंस बोले- प्लीज 'पठान' संग एक सेल्फी.... - शाहरुख खान के फोटो

NMACC : नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट से आईं शाहरुख खान की डैपर लुक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फैंस को शाहरुख का यह डैशिंग लुक देख फूले नहीं समा रहे हैं और वहीं अब इस तस्वीर पर दीपिका पादुकोण का भी शानदार कमेंट आया है.

Deepika Padukone
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण...
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 12:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड का 'बादशाह' शाहरुख खान का सिक्का एक बार फिर बॉलीवुड में चल पड़ा है. अब चाहे इसमें फिल्म हो या फिर उनका लुक. शाहरुख खान अब हर अंदाज में एक बार फिर 'किंग खान' बन चुके हैं. दरअसल, बीती रात शाहरुख खान को देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट में डैपर लुक में देखा गया था. जब इस इवेंट के पीछे से शाहरुख खान की ये डैशिंग लुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो हल्ला मच गया है.

इन तस्वीरों में शाहरुख का लुक देख फैंस ने 'पठान' को उनके बेटे आर्यन खान से भी ज्यादा हैंडसम और यंग बताया और अभी तो रुको...पिक्चर अभी बाकी है. फैंस तो फैंस ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के इस डैपर लुक पर अपना दिल हार गई हैं और उन्होंने शाहरुख की तस्वीर पर शानदार कमेंट किया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

मैं भी.....दीपिका पादुकोण

दरअसल, इस तस्वीर को फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड स्टार्स की खास दोस्त शालीना नथानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, DEADDD...... और कई किस आई इमोजी पोस्ट किए हैं. इन तस्वीरों पर अब दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिखा है मी टू, यानि मैं भी शाहरुख खान के इस लुक पर फिदा हूं'.

फैंस हो बोले- प्लीज एक सेल्फी

फिल्म 'पठान' की शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट जोड़ी के फैंस सोशल मीडिया पर बेचैन हो गये हैं और अब वह दीपिका और शाहरुख खान की एक सेल्फी की मांग रहे हैं. बता दें, बीती 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड 1049 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढे़ं : SRK at NMACC : नीता-मुकेश के प्रोग्राम में छाया शाहरुख खान का स्मोकी लुक, तस्वीरें देख बोले फैंस- आर्यन खान भी फेल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.