ETV Bharat / entertainment

'भारत जोड़ो यात्रा' का पहला चरण पूरा, कदम-कदम पर इन सेलेब्स ने थामा राहुल गांधी का हाथ

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचकर अपना पहला चरण पूरा कर चुकी है. इस यात्रा के पहले चरण में कमल हासन समेत किन-किन कलाकारों ने भाग लिया....यहां जानें.

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 8:43 PM IST

Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा

हैदराबाद : Bharat Jodo Yatra: भारत की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) जिसे हम कांग्रेस के नाम से भी जानते हैं, के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं. बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय (108 दिन) में भारत जोड़ो यात्रा ने अपने पहले चरण में लगभग 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है. देशभर से बच्चे, बूढ़े, जवान, माता और बहनें भी इस यात्रा में शामिल हुईं. फिलहाल यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर अपना पहला चरण पूरा कर चुकी है और अब 3 जनवरी 2023 से भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की अगुवाई में फिर से हुंकार भरेगी. भारत जोड़ो यात्रा में अभिनय जगत से भी कई कलाकार शामिल हुए, जो इस यात्रा के दौरान राहुल से कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखे. बीते रविवार साउथ के दिग्गज स्टार कमल हासन ने भारत जोड़ो यात्रा को ज्वाइन किया था. बता दें, यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.

पूजा भट्ट

90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने बीती 2 नवंबर को हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा ज्वॉइन की थी. इस दौरान वह राहुल गांधी के हाथों में हाथ डालकर चलती नजर आई थीं.

सुशांत सिंह

बॉलीवुड में फिल्मों में साइड रोल करने वाले दमदार अभिनेता और पॉपुलर शो 'सावधान इंडिया' फेम एक्टर सुशांत सिंह 10 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. एक्टर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में इस यात्रा में कदम रखा था और राहुल संग कदम से कदम मिलाकर चले थे.

रिया सेन

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रिया सेन ने 17 नवंबर को राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के पातुर (Patur) कस्बे में सपोर्ट किया था.

  • Actress Riya Sen joined the Congress party's Bharat Jodo Yatra today.

    Party MP Rahul Gandhi and others resumed the Maharashtra leg of the Yatra today from Patur.

    (Pics: AICC) pic.twitter.com/vAalLn4er6

    — ANI (@ANI) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉक्सर विजेंदर सिंह

बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने 25 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बड़े ठाठ-बाट से कदम रखा था. बॉलीवुड फिल्म 'फगली' में नजर आए विजेंदर संग इस यात्रा की एक तस्वीर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम, फौलादी इरादे, जोशीले कदम'. वहीं कांग्रेस ने फोटो के साथ 'वखरा स्वैग' भी लिखा था. तस्वीर में राहुल गांधी और विजेंदर सिंह मूंछों पर ताव देते नजर आए थे.

  • मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम,
    फौलादी इरादे, जोशीले कदम! pic.twitter.com/RzRAvv0sLm

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा भास्कर

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर को उज्जैन ( मध्य प्रदेश) में इस आंदोलन में एंट्री ली थी.

  • Swara Bhasker, a star with social commitment and a rare courage to speak truth to power, joined Rahul Gandhi on #BharatJodoYatra today. This historic yatra will be remembered in the name of those who walked in resistance, braving the threats from the ruling fascist forces. pic.twitter.com/JYy7uL2txR

    — Congress Kerala (@INCKerala) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं रश्मि देसाई और मॉडल-एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर रैली को आगे बढ़ाया था.

अमोल पालेकर

पुराने दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर अमोल पालेकर ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया था. 20 नवंबर को वह महाराष्ट्र के बुलढाणा में इस यात्रा में अपनी पत्नी और फिलमेकर संध्या गोखले संग जुड़े थे.

  • Director and writer, Sandhya Gokhale joined the Yatra today along with her husband renowned actor-director Amol Palekar.

    Citizens with the intent to bring a change are coming together from all walks of life.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/vBt8ZHLQzO

    — Bharat Jodo (@bharatjodo) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमल हासन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार कमल हासन ने बीते दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजधानी दिल्ली में ज्वॉइन किया और वहां जोरदार भाषण भी दिया. इस दौरान एक्टर ने मातृभाषा हिंदी को लेकर विवादित बयान भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी को थोपना मूर्खता है अगर इसे थोपा गया तो इसका विरोध होगा. लेकिन उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का खुलकर समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की थी, हत्या हुई थी!, एक्टर की मौत के ढाई साल बाद शॉकिंग खुलासा

हैदराबाद : Bharat Jodo Yatra: भारत की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) जिसे हम कांग्रेस के नाम से भी जानते हैं, के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं. बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय (108 दिन) में भारत जोड़ो यात्रा ने अपने पहले चरण में लगभग 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है. देशभर से बच्चे, बूढ़े, जवान, माता और बहनें भी इस यात्रा में शामिल हुईं. फिलहाल यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर अपना पहला चरण पूरा कर चुकी है और अब 3 जनवरी 2023 से भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की अगुवाई में फिर से हुंकार भरेगी. भारत जोड़ो यात्रा में अभिनय जगत से भी कई कलाकार शामिल हुए, जो इस यात्रा के दौरान राहुल से कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखे. बीते रविवार साउथ के दिग्गज स्टार कमल हासन ने भारत जोड़ो यात्रा को ज्वाइन किया था. बता दें, यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.

पूजा भट्ट

90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने बीती 2 नवंबर को हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा ज्वॉइन की थी. इस दौरान वह राहुल गांधी के हाथों में हाथ डालकर चलती नजर आई थीं.

सुशांत सिंह

बॉलीवुड में फिल्मों में साइड रोल करने वाले दमदार अभिनेता और पॉपुलर शो 'सावधान इंडिया' फेम एक्टर सुशांत सिंह 10 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. एक्टर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में इस यात्रा में कदम रखा था और राहुल संग कदम से कदम मिलाकर चले थे.

रिया सेन

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रिया सेन ने 17 नवंबर को राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के पातुर (Patur) कस्बे में सपोर्ट किया था.

  • Actress Riya Sen joined the Congress party's Bharat Jodo Yatra today.

    Party MP Rahul Gandhi and others resumed the Maharashtra leg of the Yatra today from Patur.

    (Pics: AICC) pic.twitter.com/vAalLn4er6

    — ANI (@ANI) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉक्सर विजेंदर सिंह

बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने 25 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बड़े ठाठ-बाट से कदम रखा था. बॉलीवुड फिल्म 'फगली' में नजर आए विजेंदर संग इस यात्रा की एक तस्वीर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम, फौलादी इरादे, जोशीले कदम'. वहीं कांग्रेस ने फोटो के साथ 'वखरा स्वैग' भी लिखा था. तस्वीर में राहुल गांधी और विजेंदर सिंह मूंछों पर ताव देते नजर आए थे.

  • मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम,
    फौलादी इरादे, जोशीले कदम! pic.twitter.com/RzRAvv0sLm

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा भास्कर

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर को उज्जैन ( मध्य प्रदेश) में इस आंदोलन में एंट्री ली थी.

  • Swara Bhasker, a star with social commitment and a rare courage to speak truth to power, joined Rahul Gandhi on #BharatJodoYatra today. This historic yatra will be remembered in the name of those who walked in resistance, braving the threats from the ruling fascist forces. pic.twitter.com/JYy7uL2txR

    — Congress Kerala (@INCKerala) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं रश्मि देसाई और मॉडल-एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर रैली को आगे बढ़ाया था.

अमोल पालेकर

पुराने दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर अमोल पालेकर ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया था. 20 नवंबर को वह महाराष्ट्र के बुलढाणा में इस यात्रा में अपनी पत्नी और फिलमेकर संध्या गोखले संग जुड़े थे.

  • Director and writer, Sandhya Gokhale joined the Yatra today along with her husband renowned actor-director Amol Palekar.

    Citizens with the intent to bring a change are coming together from all walks of life.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/vBt8ZHLQzO

    — Bharat Jodo (@bharatjodo) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमल हासन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार कमल हासन ने बीते दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजधानी दिल्ली में ज्वॉइन किया और वहां जोरदार भाषण भी दिया. इस दौरान एक्टर ने मातृभाषा हिंदी को लेकर विवादित बयान भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी को थोपना मूर्खता है अगर इसे थोपा गया तो इसका विरोध होगा. लेकिन उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का खुलकर समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की थी, हत्या हुई थी!, एक्टर की मौत के ढाई साल बाद शॉकिंग खुलासा

Last Updated : Dec 26, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.