ETV Bharat / entertainment

3 राज्यों में 'Modi Ki Guarantee', ऐतिहासिक विजय पर कंगना रनौत ने BJP को दी बधाई, 'पप्पू पनौती' पर कही ये बात

Assembly Elections 2023 Results: BJP की 3 राज्यों में ऐतिहासिक विजय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मोदी सरकार को शुभकामनाएं दी हैं. 'धाकड़' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पार्टी के लिए कुछ पोस्ट भी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 3:45 PM IST

मुंबई : कंगना रनौत, बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस है. वह अपनी बातों को बेबाकता के साथ सामने रखते है, वो चाहे फिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हो या फिर राजनीतिक से. रविवार को चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों का मतगणना चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन राज्यों में बीजेपी मजबूत बढ़त बना रही है. पार्टी की इस बढ़त पर कंगना रनौत ने मोदी सरकार को शुभकामनाएं दी हैं.

कंगना रनौत ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर साझा करते हुए कंगना रनौत ने पोस्ट अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.'

Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने बीजेपी को दीं शुभकामनाएं
Kangana Ranaut
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

कंगना एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी कुछ पोस्ट साझा की है. एक पोस्ट में पीएम मोदी का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'राम आए हैं.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'वह हिंदू भगवान से तुलना कर रही है. क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमति है?'.

  • Haan allowed hai.
    Geeta mein Shri Krishan ne kaha hai, jo mera bhakt hai mujhmein leen hai woh main he hoon, usmein aur mujhmein koi antar nahi, itne cute and chilled out Gods hain hamare !! Koi beheading koi whip lashing kuch nahi, aap bhi aa jao hamari team mein 😁…
    Also my…

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर कंगना रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'हां इजाजत है. गीता में श्री कृष्ण ने कहा है, जो मेरा भक्त है मुझमें लीन है वो मैं हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं, इतने प्यारे और शांत भगवान हैं हमारे. कोई सिर कलम करता है कोई कोड़े मारता है कुछ नहीं, आप भी आ जाओ हमारी टीम में. इसके अलावा मेरे कोट का मतलब था, अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आये हैं तो जनता उनको लेके आयी है. लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं.'

  • जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से...
    जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से...
    जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से...
    वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से !

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पंगा' एक्ट्रेस ने एक्स पर ट्रेंड कर रहे पप्पू पनौती पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा लिखा है, 'जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से !'.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की जॉर्जिया मेलोनी संग सेल्फी पर कंगना रनौत का कमेंट, जानें #Melodi वायरल फोटो पर क्या बोलीं 'क्वीन'

मुंबई : कंगना रनौत, बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस है. वह अपनी बातों को बेबाकता के साथ सामने रखते है, वो चाहे फिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हो या फिर राजनीतिक से. रविवार को चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों का मतगणना चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन राज्यों में बीजेपी मजबूत बढ़त बना रही है. पार्टी की इस बढ़त पर कंगना रनौत ने मोदी सरकार को शुभकामनाएं दी हैं.

कंगना रनौत ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर साझा करते हुए कंगना रनौत ने पोस्ट अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.'

Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने बीजेपी को दीं शुभकामनाएं
Kangana Ranaut
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

कंगना एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी कुछ पोस्ट साझा की है. एक पोस्ट में पीएम मोदी का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'राम आए हैं.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'वह हिंदू भगवान से तुलना कर रही है. क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमति है?'.

  • Haan allowed hai.
    Geeta mein Shri Krishan ne kaha hai, jo mera bhakt hai mujhmein leen hai woh main he hoon, usmein aur mujhmein koi antar nahi, itne cute and chilled out Gods hain hamare !! Koi beheading koi whip lashing kuch nahi, aap bhi aa jao hamari team mein 😁…
    Also my…

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर कंगना रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'हां इजाजत है. गीता में श्री कृष्ण ने कहा है, जो मेरा भक्त है मुझमें लीन है वो मैं हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं, इतने प्यारे और शांत भगवान हैं हमारे. कोई सिर कलम करता है कोई कोड़े मारता है कुछ नहीं, आप भी आ जाओ हमारी टीम में. इसके अलावा मेरे कोट का मतलब था, अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आये हैं तो जनता उनको लेके आयी है. लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं.'

  • जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से...
    जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से...
    जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से...
    वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से !

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पंगा' एक्ट्रेस ने एक्स पर ट्रेंड कर रहे पप्पू पनौती पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा लिखा है, 'जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से !'.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की जॉर्जिया मेलोनी संग सेल्फी पर कंगना रनौत का कमेंट, जानें #Melodi वायरल फोटो पर क्या बोलीं 'क्वीन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.