ETV Bharat / entertainment

Aryan khan : आर्यन खान ने 24 घंटे बाद हटाया अपने प्रोजेक्ट से पर्दा, ये क्या करते दिखे शाहरुख खान - शाहरुख खान आर्यन खान

Aryan khan : आर्यन खान ने अपने नए प्रोजेक्ट से हटाया पर्दा. शाहरुख खान ने इस राज से पर्दा हटाने के लिए फैंस से पूर एक दिन का इंतजार कराया था, जो अब खत्म हो चुका है.

Aryan khan
आर्यन खान
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 3:02 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के प्रोजेक्ट से आधा पर्दा हट गया है. बीते दिन आर्यन खान ने एक टीजर के साथ फैंस को 24 घंटे का इंतजार करने के लिए बोला था और अब वो 24 घंटे भी खत्म हो चुके हैं. अब आर्यन खान ने अपने काम से पर्दा हटा दिया है, लेकिन पूरी तरह से राज आगामी 30 अप्रैल को हटेगा. अब 25 अप्रैल को वो वीडियो आ गया जिसका सभी को इंतजार था. इस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बड़े बेचैन दिख रहे हैं. सामने आए वीडियो में आर्यन खान कुछ लिखना चाह रहे हैं, लेकिन बार-बार उसे मिटा देते हैं, बाद में परेशान होकर आर्यन वहां से चल देते हैं और फिर शाहरुख खान आकर लाल पट्टी को क्रॉस के निशान में बदल देते हैं.

बता दें, आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड का विज्ञापन बनाया है, जो आगामी 30 अप्रैल को देखने को मिलेगा. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की D'YAVOL ब्रांड नाम एक वाइन कंपनी है. अब आर्यन खान का इसका विस्तार करने के लिए खुद से एक एड तैयार कर लोगों के सामने बतौर डायरेक्टर भी पेश होने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें, शाहरुख खान पहले ही बता चुके हैं कि आर्यन खान को लेखनी का शौक है और वह पर्दे के पीछे रहकर बड़ा काम करने की फिराक में हैं. इस एड को भी आर्यन खान ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर तैयार किया है.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान को बीते दिन कश्मीर में फिल्म डंकी की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया है. इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान की शूटिंग निपटाई है. यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, सामने आई 'जवान' के टीजर और ट्रेलर की DATE!

मुंबई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के प्रोजेक्ट से आधा पर्दा हट गया है. बीते दिन आर्यन खान ने एक टीजर के साथ फैंस को 24 घंटे का इंतजार करने के लिए बोला था और अब वो 24 घंटे भी खत्म हो चुके हैं. अब आर्यन खान ने अपने काम से पर्दा हटा दिया है, लेकिन पूरी तरह से राज आगामी 30 अप्रैल को हटेगा. अब 25 अप्रैल को वो वीडियो आ गया जिसका सभी को इंतजार था. इस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बड़े बेचैन दिख रहे हैं. सामने आए वीडियो में आर्यन खान कुछ लिखना चाह रहे हैं, लेकिन बार-बार उसे मिटा देते हैं, बाद में परेशान होकर आर्यन वहां से चल देते हैं और फिर शाहरुख खान आकर लाल पट्टी को क्रॉस के निशान में बदल देते हैं.

बता दें, आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड का विज्ञापन बनाया है, जो आगामी 30 अप्रैल को देखने को मिलेगा. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की D'YAVOL ब्रांड नाम एक वाइन कंपनी है. अब आर्यन खान का इसका विस्तार करने के लिए खुद से एक एड तैयार कर लोगों के सामने बतौर डायरेक्टर भी पेश होने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें, शाहरुख खान पहले ही बता चुके हैं कि आर्यन खान को लेखनी का शौक है और वह पर्दे के पीछे रहकर बड़ा काम करने की फिराक में हैं. इस एड को भी आर्यन खान ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर तैयार किया है.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान को बीते दिन कश्मीर में फिल्म डंकी की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया है. इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान की शूटिंग निपटाई है. यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, सामने आई 'जवान' के टीजर और ट्रेलर की DATE!

Last Updated : Apr 25, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.