ETV Bharat / elections

बजरंगबली और अली वाले बयान पर जयाप्रदा का पलटवार, कहा- बौखला गए हैं आजम खान - जयाप्रदा

जयाप्रदा और आजम खान के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच एक नया बयान सामने आया है. जहां भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने आजम खान के बजरंगबली पर दिए गए बयान पर कहा है कि आजम खान बौखला गए हैं.

आजम खान के बयान पर बोलती जयाप्रदा.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:00 PM IST

रामपुर : लोकसभा चुनाव में रामपुर के दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रत्याशी आजम खान लगातार एक-दूसरे पर विवादित बयान दे रहे हैं. वहीं आजम खान पर अचार संहिता के कई मामले दर्ज भी हो चुके हैं इसके बाद भी आजम खान विवादित बयान दे रहे हैं.

आजम खान के बयान पर बोलती जयाप्रदा.


क्या है विवाद
⦁ दरअसल आजम खान ने कहा था कि उन्होंने बजरंगबली का नाम बदल कर बजरंग अली कर दिया.अब झगड़ा खत्म हुआ.
⦁ आजम खान के बयान के बाद से लगातार सियासत गर्माई हुई है.
⦁ आजम खान और जयाप्रदा दोनों ही रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके चलते दोनों एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं.


आजम खान के बयान को लेकर जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान बौखला गए हैं. इसलिए इस तरह की बातें कर रहे है. उन्होंने कहा कि आजम खान मुलायम सिंह, मायावती और मुझे भी गाली बकते हैं. हमारे संस्कार ऐसा नहीं है. हम राजनीति में भगवान को लाना नहीं चाहते. वह आदत से मजबूर हैं.

रामपुर : लोकसभा चुनाव में रामपुर के दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रत्याशी आजम खान लगातार एक-दूसरे पर विवादित बयान दे रहे हैं. वहीं आजम खान पर अचार संहिता के कई मामले दर्ज भी हो चुके हैं इसके बाद भी आजम खान विवादित बयान दे रहे हैं.

आजम खान के बयान पर बोलती जयाप्रदा.


क्या है विवाद
⦁ दरअसल आजम खान ने कहा था कि उन्होंने बजरंगबली का नाम बदल कर बजरंग अली कर दिया.अब झगड़ा खत्म हुआ.
⦁ आजम खान के बयान के बाद से लगातार सियासत गर्माई हुई है.
⦁ आजम खान और जयाप्रदा दोनों ही रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके चलते दोनों एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं.


आजम खान के बयान को लेकर जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान बौखला गए हैं. इसलिए इस तरह की बातें कर रहे है. उन्होंने कहा कि आजम खान मुलायम सिंह, मायावती और मुझे भी गाली बकते हैं. हमारे संस्कार ऐसा नहीं है. हम राजनीति में भगवान को लाना नहीं चाहते. वह आदत से मजबूर हैं.

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग जयाप्रदा ने कहा आज़म खान बोखला गये है

एंकर रामपुर से भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा ने आज़म खान के दिये बयान बजरंगबली का नाम बदल कर बजरंग अली कर दिया इस पर जयाप्रदा ने कहा आज़म खान बोखला गये है इस लिए उस तरह की बाते कर रहे है

लोकसभा चुनाव में रामपुर के दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग किसी से छिपी नही है जी हाँ हम बात कर रहे है भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रतियाशी आज़म खान की ये दोनों नेता एक दूसरे पर विवादित बयान लगातार दे रहे है और आज़म खान पर अचार संहिता के कई मामले दर्ज भी हो चुके है उस के बाद भी आज़म खान की ज़ुबान से विवादित भाषा निकल रही है


Body:वियो गठबन्धन सपा प्रतियाशी आज़म खान ने अपनी स्पीच के दौरान कहा था कहा था उन्होंने बजरंगबली का नाम बदल कर बजरंग अली कर दिया था और कहा था अब झगड़ा खत्म हुआ
इज़ भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा ने कहा आज़म खान बोखला गये है वे मुलायम सिंह, मायावती और मुझे भी गाली बकते है हमारा संस्कार ऐसा नही है हम राजनीति में भगवान को लाना नही चाहते आज़म खान का संस्कार ऐसा है वे आदत से मजबूर है


Conclusion:इस बार रामपुर का चुनाव काफी दिलचस्प रहेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.