ETV Bharat / elections

निर्वाचन आयोग के प्रतिबंध के बाद बदले मेनका गांधी सुर - menka gandhi

निर्वाचन आयोग की तरफ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और इसके बाद उनके प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मेनका गांधी का सुर बदल गया है. अब वह मंच से कहने लगी है कि मैं किसी की जाति और वर्ग नहीं पूछती हूं. मैं यह भी नहीं पूछती कितने वोट दिया है और किसने क्या किया है. मुझे बस दूसरे की तकलीफ सामने आने पर उपचार करने का अपना कर्तव्य ही दिखाई देता है.

'मैं नहीं पूछती जाति और वोटर, बस तकलीफ का करती हूं निवारण : मेनका गांधी
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 9:01 PM IST

सुलतानपुर : निर्वाचन आयोग की तरफ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और इसके बाद उनके प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मेनका गांधी का सुर बदल गया है. अब वह मंच से कहने लगी है कि मैं किसी की जाति और वर्ग नहीं पूछती हूं. मैं यह भी नहीं पूछती कितने वोट दिया है और किसने क्या किया है. मुझे बस दूसरे की तकलीफ सामने आने पर उपचार करने का अपना कर्तव्य ही दिखाई देता है.

महिला शक्ति को जगाया, बोली मेनका एकजुट होकर करिए मतदान.
सुल्तानपुर से पीलीभीत गए अपने बेटे की भी मेनका गांधी ने जनसभा के दौरान तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मेटरनिटी हॉस्पिटल बनवाया. जहां लोगों को सस्ते दर पर इलाज मिलता है. लोगों को सहूलियत मिलती हैं.मेनका गांधी लोगों से दिल से जुड़ रही हैं. अपनी जन सभाओं के दौरान कभी खुद को मां बताती हैं और कभी हर वर्ग का हितेषी. उन्होंने सभी वर्ग से आवाहन किया कि सब मिलकर उनके साथ आए सब एकजुट रहें.


आखिर मेनका गांधी ने क्या कहा:-

  • मैं मां हूं इसलिए करती हूं लोगों की समस्याओं का समाधान.
  • मुफ्त खून दिलाया, हंसते हुए घर गया परिवार.
  • महिला शक्ति को जगाया, बोली मेनका एकजुट होकर करिए मतदान.
  • लोग अपने आप महिला शक्ति से डरेंगे.
  • महिलाओं को कराया उनकी शक्ति का एहसास.
  • मेनका बोली 51 फ़ीसदी है आपकी हिस्सेदारी.
  • लोगों की समस्याओं के निदान करने से ही लगातार पीलीभीत से जीतती रही.

सुलतानपुर : निर्वाचन आयोग की तरफ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और इसके बाद उनके प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मेनका गांधी का सुर बदल गया है. अब वह मंच से कहने लगी है कि मैं किसी की जाति और वर्ग नहीं पूछती हूं. मैं यह भी नहीं पूछती कितने वोट दिया है और किसने क्या किया है. मुझे बस दूसरे की तकलीफ सामने आने पर उपचार करने का अपना कर्तव्य ही दिखाई देता है.

महिला शक्ति को जगाया, बोली मेनका एकजुट होकर करिए मतदान.
सुल्तानपुर से पीलीभीत गए अपने बेटे की भी मेनका गांधी ने जनसभा के दौरान तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मेटरनिटी हॉस्पिटल बनवाया. जहां लोगों को सस्ते दर पर इलाज मिलता है. लोगों को सहूलियत मिलती हैं.मेनका गांधी लोगों से दिल से जुड़ रही हैं. अपनी जन सभाओं के दौरान कभी खुद को मां बताती हैं और कभी हर वर्ग का हितेषी. उन्होंने सभी वर्ग से आवाहन किया कि सब मिलकर उनके साथ आए सब एकजुट रहें.


आखिर मेनका गांधी ने क्या कहा:-

  • मैं मां हूं इसलिए करती हूं लोगों की समस्याओं का समाधान.
  • मुफ्त खून दिलाया, हंसते हुए घर गया परिवार.
  • महिला शक्ति को जगाया, बोली मेनका एकजुट होकर करिए मतदान.
  • लोग अपने आप महिला शक्ति से डरेंगे.
  • महिलाओं को कराया उनकी शक्ति का एहसास.
  • मेनका बोली 51 फ़ीसदी है आपकी हिस्सेदारी.
  • लोगों की समस्याओं के निदान करने से ही लगातार पीलीभीत से जीतती रही.
Intro:शीर्षक : मेनका गांधी ने बदला सुर, 'मैं नहीं पूछती जाति और वोटर, बस तकलीफ का करती निवारण।


सुलतानपुर : निर्वाचन आयोग की तरफ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और इसके बाद उनके प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मेनका गांधी का सुर बदल गया है। अब वह मंच से कहने लगी है कि मैं किसी की जाति और वर्ग नहीं पूछती हूं। मैं यह भी नहीं पूछती कितने वोट दिया है और किसने क्या किया है। मुझे बस दूसरे की तकलीफ सामने आने पर उपचार करने का अपना कर्तव्य ही दिखाई देता है।


Body:सुल्तानपुर से पीलीभीत गए अपने बेटे की भी मेनका गांधी ने जनसभा के दौरान तारीफ की ।.उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मेटरनिटी हॉस्पिटल बनवाया। जहां लोगों को सस्ते दर पर इलाज मिलता है। लोगों को सहूलियत मिलती हैं।


वॉइस ओवर : मेनका गांधी लोगों से दिल से जुड़ रही हैं। अपनी जन सभाओं के दौरान कभी खुद को मां बताती हैं और कभी हर वर्ग का हितेषी। उन्होंने सभी वर्ग से आवाहन किया कि सब मिलकर उनके साथ आए सब एकजुट रहें।


Conclusion:मेनका गांधी बोली

--मैं मां हूं इसलिए करती हूं लोगों की समस्याओं का समाधान

--मुफ्त खून दिलाया, हंसते हुए घर गया परिवार

--महिला शक्ति को जगाया, बोली मेनका एकजुट होकर करिए मतदान

--लोग अपने आप महिला शक्ति से डरेंगे


--महिलाओं को कराया उनकी शक्ति का एहसास

---मेनका बोली 51 फ़ीसदी है आपकी हिस्सेदारी


-- लोगों की समस्याओं के निदान करने से ही लगातार पीलीभीत से जीतती रही।


आशुतोष मिश्रा, 94 15049 256 , सुल्तानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.