अमेठी : लोकसभा चुनाव की पांचवें चरण के मतदान में अमेठी जिले के कुल 17 लाख 41 हजार 031 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कांग्रेस से राहुल गांधी व भाजपा से स्मृति ईरानी सहित कुल 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ चुकी है. तीन दशकों से अमेठी पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राहुल गांधी 2004 से लगातार अमेठी के सांसद है.
मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की होगी चुनौती
- लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए 06 मई को मतदान किया जाएगा.
- इसके लिए निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
- मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.
- सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान स्थलों पर 261 बूथों पर पैरा मिलिट्री फ़ोर्स,18 कंपनी पीएसी सहित दस हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
- वहीं 12 जोनल मजिस्ट्रेट और 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथो की सुरक्षा के लिए लगाए गए है.
- अमेठी लोकसभा सीट पर अमेठी के चार विधानसभा सीट व रायबरेली का एक विधानसभा सीट कुल पांच विधानसभा सीट के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- अमेठी लोकसभा सीट पर पिछले 15 सालो से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कब्जा है.
- कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा से स्मृति ईरानी सहित कुल 27 प्रत्याशी मैदान में है.
- पांचों विधानसभा को मिलाकर अमेठी लोकसभा सीट में कुल 17 लाख 41 हजार 031 मतदाता हैं.
- कुल मतदाताओं में 9 लाख 22 हजार 173 पुरूष मतदाता, 8 लाख 18 हजार 709 महिला मतदाता हैं, जबकि 7 हजार 5 सौ 67 दिव्यांग मतदाता के साथ 15 हजार 3 सौ 75 नए वोटर्स है.