लखनऊ : केंद्रीय मंत्री उमा भारती चुनावी जनसभा को संबोधित करने मंगलवार को लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह को जिताने की लोगों से अपील की. साथ ही उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब बसपा की सरकार थी तो मायावती कहीं दिखती नहीं थीं. वह 'मिस्टर इंडिया' थीं और जब अखिलेश यादव की सरकार थी तो वह नवाबों की तरह शासन चलाते थे. उनके घर के बच्चे शहजादे थे और घर की बहुएं बेगम थीं. उनके कुत्ते, नौकर और मालिश करने वाले हेलीकॉप्टर की सैर करते थे, जबकि उत्तर प्रदेश में अराजकता थी. अस्पतालों में कुत्ते महिलाओं और बच्चों को नोचते थे.
अब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सारी चीजें तरीके से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री हर तरफ विकास कर रहे हैं.