ETV Bharat / elections

छात्रों ने फूंका निरहुआ का पुतला, कहा- सम्मानित नेता का हुआ अपमान - बीजेपी

आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को छात्रों ने निरहुआ के खिलाफ वापस जाओ के नारे लगाते हुए पुतला फूंका.

छात्रों ने फूंका निरहुआ का पुतला.
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 7:48 PM IST

आजमगढ़ :लोकसभा क्षेत्रआजमगढ़ सेभाजपा ने अखिलेश यादव के सामने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल 'निरहुआ'को उमीदवार बनाया है. इसको लेकरयहां के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों ने निरहुआ को सम्मानित नेता अखिलेश के सामने उमीदवार बनाने पर पुतला फूंक वापस जाने की मांग की है.

छात्र लालजीत ने कहा कि निरहुआ को आज़मगढ़ से लड़ा कर यहांका अपमान किया जा रहा है. सभी छात्र निरहुआ वापस जाओ और जा के गाना बनाओ के नारे के साथविरोध प्रर्दशन किए.पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नुरुल हुदा ने कहा कि निरहुआ ने छात्रों के मजाक उड़ाने के लिए एक गाना गाया था कि "हइ देखा हइ देखा बीए कइके बकरी चरावत ह" ऐसे लोग क्या यहां का विकास करेंगे.

छात्रों ने फूंका निरहुआ का पुतला.

आपको बता दे कि आजमगढ़ सदर सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा है. वहीं यहां से बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव जो मुलायम सिंह को कड़ी टक्कर दे चुके थे, उनका टिकट काट दिया गया, जिसे अंदरूनी कलह भाजपा में देखने को मिल रही है.

आजमगढ़ :लोकसभा क्षेत्रआजमगढ़ सेभाजपा ने अखिलेश यादव के सामने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल 'निरहुआ'को उमीदवार बनाया है. इसको लेकरयहां के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों ने निरहुआ को सम्मानित नेता अखिलेश के सामने उमीदवार बनाने पर पुतला फूंक वापस जाने की मांग की है.

छात्र लालजीत ने कहा कि निरहुआ को आज़मगढ़ से लड़ा कर यहांका अपमान किया जा रहा है. सभी छात्र निरहुआ वापस जाओ और जा के गाना बनाओ के नारे के साथविरोध प्रर्दशन किए.पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नुरुल हुदा ने कहा कि निरहुआ ने छात्रों के मजाक उड़ाने के लिए एक गाना गाया था कि "हइ देखा हइ देखा बीए कइके बकरी चरावत ह" ऐसे लोग क्या यहां का विकास करेंगे.

छात्रों ने फूंका निरहुआ का पुतला.

आपको बता दे कि आजमगढ़ सदर सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा है. वहीं यहां से बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव जो मुलायम सिंह को कड़ी टक्कर दे चुके थे, उनका टिकट काट दिया गया, जिसे अंदरूनी कलह भाजपा में देखने को मिल रही है.

Intro:एंकर- भाजपा ने अखिलेश यादव के सामने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल "निरहुआ" को उमीदवार बनाया है जिसके बाद यह कर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है छात्रों ने गाने व नाचने वाले निरहुआ को सम्मानित नेता अखिलेश के सामने उमीदवार बनाने पर पुतला फूंक वापस जाने की मांग की।


Body:वीवो1- कई घोषित उमीदवारो का उनके लोकसबह छेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहा है इसी क्रम में आज़मगढ़ सदर से भाजपा के घोषित उमीदवार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है आज छात्रों ने पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज करवाया । छात्रों का कहना था कि भाजपा ने यहाँ से लोकल नेता को टिकट न देकर बाहरी जो कभी आज़मगढ़ के दुख दर्द में शामिल नही रह है उसको टिकट देकर यह का मजाक उड़ाया है यह कि जनता निरहुआ की जमानत जब्त करवा कर वापस भेजेगी ।

वीवो 2- छात्र लालजीत ने कहा कि निरहुआ को आज़मगढ़ से लड़ा कर यहाँ का अपमान किया जा रहा है सभी छात्र निरहुआ वापस जाओ और जा के गाना बनाओ के नारे के साथ सभी छात्र संगठन इसका विरोध करेंगे और इनकी जमानत जब्त होगी वही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नुरुल हुदा ने कहा कि निरहुआ ने छात्रों के मजाक उड़ाने के लिए एक गाना गाया था कि "हइ देखा हइ देखा बीए कइके बकरी चरावत ह" ऐसे लोग क्या यहा का विकास करेंगे।

आपको बता दे कि आज़मगढ़ सदर सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा है वही यहा से बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव जो मुलायम सिंह को कड़ी टक्कर दे चुके थे उनका टिकट काट दिया गया जिसे अंदरूनी कलह भाजपा में देखने को मिल रही है।


Conclusion:प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.