मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है. चुनाव को लेकर राजनैतिक दल जहां सियासी समीकरण साध रहे हैं. वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन और शिक्षण संस्थान जागरूकता अभियान चला रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मदरसे में पढ़ने वाली छात्राएं रैलियां निकालकर घर-घर जा रही हैं और महिलाओं को मतदान की अहमियत बताकर मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालने वाली ये छात्राएं लाकड़ी-फाजलपुर स्थित स्थानीय मदरसे में पढ़ती हैं. मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है, लिहाजा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मदरसे में पढ़ने वाली छात्राएं मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं.
रैलियों के जरिये मदरसे की छात्राएं स्थानीय मोहल्लों में जाकर मतदाताओं को मतदान की अहमियत बता रही हैं. साथ ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील कर रही हैं. छात्राओं की इस मुहिम का स्थानीय लोग भी समर्थन कर रहे हैं.
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में छात्राओं की यह पहल जहां समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल है. वहीं इसके जरिये छात्राएं मतदाताओं को शराब और पैसों के लालच से दूर रहने का भी आह्वान कर रही हैं. मतदान में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी अक्सर कम रहती है, जिसका असर मतदान प्रतिशत पर साफ दिखता है. महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और उन्हें उनके मत का महत्त्व समझाने के लिए छात्राएं घरों में जाकर इस मुहिम को बढ़ा रही हैं.