फतेहपुर: भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कलेक्ट्रेट में जनसंपर्क कर रहीं थी, इसी दौरान वकील के पाकेट मारी की घटना से हंगामा हो गया. भीड़ ने पुलिस वालों की मौजूदगी में एक व्यक्ति को शक के संदेह में पीट दिया. युवक के पास पर्स न मिलने पर भीड़ ने उसे छोड़ दिया. वहीं पीछे से कुछ वकील चौकीदार ही चोर है के नारे लगाने लगे.
फतेहपुर संसदीय सीट पर पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होने हैं. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं. इसी के तहत भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति जिला कचहरी में वकीलों और लोगों से जनसंपर्क कर रहीं थी. इसी दौरान एक वकील का पाकेट किसी ने मार लिया.
पाकेट मारने के घटना से कचहरी परिसर में हंगामा हो गया. तभी वकीलों और लोगों की भीड़ ने एक व्यक्ति को शक के कारण पकड़ लिया, पूछताछ के दौरान पुलिस की उपस्थिति में ही लोग युवक को मारने लगे. लेकिन तलाशी के बाद उसके पास कुछ नहीं मिला. वहीं कुछ वकील सांसद की उपस्थिति में ही चौकीदार चोर है कहने लगे. इन सबको दरकिनार करते हुए निरंजन ज्योति जनसंपर्क करते निकल गईं.