जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान 12 मई को होना है. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लाल कार्ड जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, जनपद में 1,350 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड जारी किया गया है.
जनपद में जारी किया गया लाल कार्ड
- इसके तहत इन व्यक्तियों को मतदान करने के बाद अपने घर में रहना पड़ेगा.
- यह व्यक्ति घर में अन्य किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नहीं करेंगे.
- सूत्रों के अनुसार, जनपद के हर थाने में 50 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड जारी किया गया है.
- मछलीशहर और जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा.
- प्रशासन ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लाल कार्ड जारी किया है.
- मतदान के दिन स्थनीय पुलिस द्वारा इन व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी.
पुलिस द्वारा उन व्यक्तियों को लाल कार्ड जारी किया जाता है जिन पर शक होता है कि वह चुनाव में बाधा डालने का काम कर सकते हैं. उनका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड होता है.
-डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी