गोरखपुर : गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार रवि किशन के दस्तावेजों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. रवि किशन ने अपने नामांकन के दौरान खुद को 12वीं पास बताया है. वहीं 2014 के चुनाव में जब उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था, तो खुद को बीकॉम पास बताया था. दोनों जगह की शैक्षिक योग्यता में मिले अंतर को लेकर रवि किशन ने अब तक कुछ नहीं बोला है.
- रवि किशन ने अपना नामांकन 23 अप्रैल को गोरखपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया था.
- उन्होंने नामांकन पत्र में खुद को 12वीं पास बताया है.
- उन्होंने खुद को रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से पास होना बताया है.
- इसी कॉलेज से रवि किशन ने खुद को 1992-93 में बीकॉम पास होना बताया था, जो 2014 के लोकसभा नामांकन के दौरान उन्होंने जौनपुर में रिटर्निंग ऑफिसर को हलफनामा में दिया था.
- विरोधी दल के लोग इस मामले को लेकर गंभीर हो गए हैं और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद वह भारत निर्वाचन आयोग से सीधे संपर्क कर शिकायत करने की बात कर रहे हैं.