ETV Bharat / elections

अंबेडकर नगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगी मायावती - उत्तर प्रदेश न्यूज

रविवार को अंबेडकर नगर के अकबरपुर में मायावती सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी.

लालजी वर्मा , नेता, बसपा विधान मंडल दल
author img

By

Published : May 5, 2019, 2:34 AM IST

अंबेडकर नगर : लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति को धार देने के लिये बसपा सुप्रीमों रविवार को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी. रविवार को मायावती के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. पंडाल में हजारों आदमियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि गठबंधन इस रैली के बहाने अपनी ताकत का एहसास कराएगा और बसपा मुखिया अपने कार्यकर्ताओं को नीला झंडा फहराने का गुरुमत्र भी देगीं.

नीला झंडा फहराने के लिये रविवार को अकबरपुर आ रही मायावती

अंबेडकर नगर बसपा और सपा का गढ़ माना जाता है. बसपा सुप्रीमो मायावती यहां से तीन बार सांसद रह चुकी हैं लेकिन 2014 में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई. बसपा यहां एक बार फिर नीला झंडा फहराने को बेताब दिख रही है.

अपने पुराने किले पर दोबारा नीला झन्डा फहराने के लिये बसपा मुखिया मायावती रविवार को अकबरपुर आ रही हैं. मायावती यहां सपा और बसपा के समर्थकों को सम्बोधित करेंगी. इसके लिये मंच और पंडाल बनाने का कार्य अन्तिम चरण में है. तैयारियों का जायजा खुद बसपा विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा और जोनल को-आर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने लिया.

"रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बहन मायावती सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी. इस जिले का निर्माण बसपा मुखिया ने 1995 में किया था. उस समय भी बहन जी को देखने के लिए लाखों की भीड़ बहन जी को देखने और सुनने के लिए आई थी. रविवार को सपा-बसपा के इतने समर्थक आएंगे कि मैदान छोटा दिखेगा."

- लालजी वर्मा , नेता, बसपा विधान मंडल दल

अंबेडकर नगर : लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति को धार देने के लिये बसपा सुप्रीमों रविवार को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी. रविवार को मायावती के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. पंडाल में हजारों आदमियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि गठबंधन इस रैली के बहाने अपनी ताकत का एहसास कराएगा और बसपा मुखिया अपने कार्यकर्ताओं को नीला झंडा फहराने का गुरुमत्र भी देगीं.

नीला झंडा फहराने के लिये रविवार को अकबरपुर आ रही मायावती

अंबेडकर नगर बसपा और सपा का गढ़ माना जाता है. बसपा सुप्रीमो मायावती यहां से तीन बार सांसद रह चुकी हैं लेकिन 2014 में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई. बसपा यहां एक बार फिर नीला झंडा फहराने को बेताब दिख रही है.

अपने पुराने किले पर दोबारा नीला झन्डा फहराने के लिये बसपा मुखिया मायावती रविवार को अकबरपुर आ रही हैं. मायावती यहां सपा और बसपा के समर्थकों को सम्बोधित करेंगी. इसके लिये मंच और पंडाल बनाने का कार्य अन्तिम चरण में है. तैयारियों का जायजा खुद बसपा विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा और जोनल को-आर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने लिया.

"रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बहन मायावती सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी. इस जिले का निर्माण बसपा मुखिया ने 1995 में किया था. उस समय भी बहन जी को देखने के लिए लाखों की भीड़ बहन जी को देखने और सुनने के लिए आई थी. रविवार को सपा-बसपा के इतने समर्थक आएंगे कि मैदान छोटा दिखेगा."

- लालजी वर्मा , नेता, बसपा विधान मंडल दल

Intro:UP-AMBEDKARNAGAR-ANURAG CHAUDHARY
SULG-BSP KI RAILI KL TAIYARI PURI
VISUAL-BSP KE RAILI KI TAIYARI

एंकर-लोक सभा चुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति को धार देने के लिये बसपा सुप्रीमों अम्बेडकरनगर के अकबरपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी ,रविवार को माया के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है,पंडाल में हजारों आदमियों के बैठने की ब्यवस्था की गयी है,येसा माना जा रहा है कि गठबंधन इस रैली के बहाने अपनी ताकत का एहसास करायेगा और बसपा मुखिया नीला झन्डा फहराने का गुरुम्ंत्र भी देंगी।


Body:vo-अंबेडकर नगर बसपा और सपा का गड़ माना जाता है और बसपा सुप्रीमो मायावती खुद यहाँ से तीन बार सांसद रह चुकी हैं लेकिन 2014में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई,भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे वर्तमान में बसपा प्रत्याशी रितेश पांडे के पिता बसपा प्रत्याशी रहे राकेश पांडे को करारी शिकस्त दी थी ,लेकिन अब बसपा यहाँ एक बार फिर नीला झन्डा फहराने को बेताब दिख रही है।


Conclusion:vo-अपने पुराने किले पर दोबारा नीला झन्डा फहराने के लिये बसपा मुखिया मायावती कल रविवार को अकबरपुर आ रही हैं जहाँ सपा और बसपा के समर्थकों को सम्बोधित करेंगी ,इसके लिये एक मंच और पंडाल बनाने का कार्य अन्तिम चरण में है,तैयारियों का जायजा खुद बसपा विधान मंडल दल नेता लाल जी वर्मा और जोनल कोआर्डी नेटर त्रिभुवन दत्त ने लिया,इस दौरान लाल जी वर्मा ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है,इस जिले का निर्माण बसपा मुखिया ने किया था,कल सपा बसपा के इतने समर्थक आयेंगे कि मैदान छोटा दिखेगा।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.