मथुरा: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज मतदान हो रहा है. वहीं बलदेव क्षेत्र के जगतिया प्राथमिक विद्यालय मतदेय स्थल पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी की.
मूलभूत सुविधाओं को लेकर मतदान का बहिष्कार-
- बलदेव विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.
- मूलभूत सुविधाओं को लेकर है नाराजगी.
- पोलिंग बूथ के बाहर समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी.
- विकास नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे
- गांव में रास्ते सकरे होने के कारण गांव में नहीं पहुंचती बारात.
- पीने के पानी तक नहीं हो पाया
- गांव में कुल 456 है मतदाताओं की संख्या
मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया था लेकिन एक भी मतदाता मतदान देने बूथ नहीं आया. करीब 10 बजे तक मात्र 1 वोट डला है, जबकि इस गांव में मतदाताओं की संख्या कुल 456 है. ग्रामीण बूथ के बाहर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लेकिन मतदान करने नहीं आ रहे हैं.
रूपचंद्र, पीठासीन अधिकारी, मथुरा