ETV Bharat / elections

कानपुर : पुलिस ने किए हवाला के लाखों रुपये बरामद, तीन जगह पुलिस के छापे - हवाला कारोबार

कानपुर में कलक्टरगंज के रामगंज मोहल्ले में गुरुवार शाम पुलिस ने तीन जगह छापे मारकर बोरों और बैगों में भरा हवाला का 50 लाख से अधिक रुपया बरामद किया है. साथ ही चार लोगों को पकड़ा गया है, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने किया हवाला के लाखों रुपये बरामद
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:21 PM IST

कानपुर : चुनावी माहौल में कानपुर की पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 50 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद हुई है. इसकी गिनती कराई जा रही है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान बोरों और बैग में भरे नोट देख कर पुलिस वाले भी दंग रह गए.

तीन जगह पुलिस के छापे, चार पकड़े गए, दो फरार.

एसपी वेस्ट ने बताया कि कलक्टरगंज की सिरकी मोहाल चौकी क्षेत्र के रामगंज मोहल्ले में छापे में सुधाकर जायसवाल के घर से पांच बोरों में छोटे-बड़े नोट भरे मिले. इसी मोहल्ले में चमनगंज निवासी सैय्यद इमाज, कसही चौराहा उन्नाव के सैफ और तार वाला हाता हरबंश मोहाल के प्रदीप सिंह राठौर के यहां भी छापा मारा गया.

etv bharat
पुलिस ने किए हवाला के लाखों रुपये बरामद.

बरामद रकम से जुड़े दस्तावेज कोई नहीं दिखा सका

पुलिस के मुताबिक प्रदीप के यहां से 70 से 75 लाख, सैफ से 12 लाख, सैय्यद से दो लाख और सुधाकर से 75 लाख से अधिक के नोट बरामद हुए. सुधाकर, फैज, सैय्यद व प्रदीप को हिरासत में लिया गया. मांझी लाल समेत दो की तलाश है. सैय्यद व फैज मांझी लाल के कर्मचारी बताए गए हैं. सारी रकम को एसएसपी दफ्तर में लाकर आयकर अफसरों व मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया. बरामद रकम से जुड़े दस्तावेज कोई नहीं दिखा सका है.सुधाकर खाता व बही-खाता नहीं होने की बात कह रहा है.

कानपुर : चुनावी माहौल में कानपुर की पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 50 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद हुई है. इसकी गिनती कराई जा रही है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान बोरों और बैग में भरे नोट देख कर पुलिस वाले भी दंग रह गए.

तीन जगह पुलिस के छापे, चार पकड़े गए, दो फरार.

एसपी वेस्ट ने बताया कि कलक्टरगंज की सिरकी मोहाल चौकी क्षेत्र के रामगंज मोहल्ले में छापे में सुधाकर जायसवाल के घर से पांच बोरों में छोटे-बड़े नोट भरे मिले. इसी मोहल्ले में चमनगंज निवासी सैय्यद इमाज, कसही चौराहा उन्नाव के सैफ और तार वाला हाता हरबंश मोहाल के प्रदीप सिंह राठौर के यहां भी छापा मारा गया.

etv bharat
पुलिस ने किए हवाला के लाखों रुपये बरामद.

बरामद रकम से जुड़े दस्तावेज कोई नहीं दिखा सका

पुलिस के मुताबिक प्रदीप के यहां से 70 से 75 लाख, सैफ से 12 लाख, सैय्यद से दो लाख और सुधाकर से 75 लाख से अधिक के नोट बरामद हुए. सुधाकर, फैज, सैय्यद व प्रदीप को हिरासत में लिया गया. मांझी लाल समेत दो की तलाश है. सैय्यद व फैज मांझी लाल के कर्मचारी बताए गए हैं. सारी रकम को एसएसपी दफ्तर में लाकर आयकर अफसरों व मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया. बरामद रकम से जुड़े दस्तावेज कोई नहीं दिखा सका है.सुधाकर खाता व बही-खाता नहीं होने की बात कह रहा है.

Intro:कानपुर :- महानगर में पुलिस ने हवाला का 50 लाख रूपय किया बरामद , कटे फटे नोट बदलने की आड़ आड़ में सालों से करता था हवाला का कारोबार

चुनावी माहौल में कानपुर की पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 5000000 रुपए से अधिक नगदी बरामद हुई है जिनकी गिनती कराई जा रही है पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है छापेमारी के दौरान बोरो और बैग में भरे नोट देख कर पुलिस वाले भी दंग रह गए


Body:पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए लोग सालों से हवाला का कारोबार कर रहे थे पुलिस की टीम सटीक सूचना पर कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की और थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सुधाकर जयसवाल के घर पर पुलिस ने छापा मारा छापेमारी के दौरान पुलिस को 5 बोरी नोट बरामद हुए सुधाकर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस को बैग में भरे हुए नोट बरामद हुए पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है पुलिस पकड़े गए तीनों से पूछताछ के आधार पर लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हवाला का काम करते हैं तो टीम गठित कर छापेमारी की गई तो सुधाकर जो कटे फटे नोट का काम करता है जब पूछताछ की गई तो उसने हवाला का काम करने की बात बताइए इनसे अभी जानकारी जुटाई जा रही है और जो भी इनके साथ हैं जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी यह 50 लाख से अधिक रुपए होने की संभावना है अभी गिनती जारी है इनकम टैक्स और मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना भी दे दी गई है और शुरू से ही वीडियोग्राफी कराई गई है

बाइट :- संजीव सुमन , एसपी वेस्ट

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.