लखनऊ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पांचवें चरण में प्रदेश की14 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पिछले चरण की अपेक्षा इस बार ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत काफी कम आ रही है. पिछले चरण में शाहजहांपुर और उन्नाव जैसे लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर काफी देर तक मतदान शुरू तक नहीं हो सका था.
- आज धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग सभी सीटों पर नजर बनाए हुए है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर आयोग की कई टीमें मतदान के दौरान निगरानी के लिए लगाई गई हैं.
- अधिकारियों की एक टीम सभी जिलाधिकारियों के सीधे संपर्क में है. कहीं भी समस्या आने पर वह फोन पर बात करके तुरंत समाधान कराने का प्रयास करते हैं.
- सूचना विभाग की एक टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों पर नजर बनाए हुए हैं. चैनलों पर मतदान में व्यवधान से संबंधित चलने वाली सभी खबरों का संज्ञान लिया जा रहा है. आयोग को इसकी रिपोर्ट दी जा रही है.
इस चरण में लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, धौरहरा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद जैसे दिग्गज नेताओं का भाग्य आज मतदाता तय करेंगे.