गोरखपुर: भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शनिवार को गोरखपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान रवि किशन ने एक ही दिन में पूरे सहजनवां विधानसभा के कई गांवों में रोड शो किया.
- भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों का जन सैलाब रोड शो में देखने को मिला.
- इस दौरान रवि किशन ने अनूठे अंदाज में लोगों से वोट की अपील की.
- वहीं लोगों में उन्हें देखने की होड़ लगी रही.
- रोड शो के दौरान रवि किशन ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. इसलिए उनको विजय दिलाने के लिए आप लोग भाजपा को वोट जरूर दें.
वहीं रोड शो में मंत्री अश्वनी कुमार त्रिपाठी, विधायक शीतल पांडेय, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, छोटकू तिवारी, दीपक उपाध्याय, ब्रह्मानंद शुक्ल, गोपाल शुक्ल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.