उन्नाव: उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार फिर अनु टंडन को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी के 'बयानवीर' सांसद साक्षी महाराज अभी सांसद हैं. 2014 में मोदी लहर में हार का सामना करने वाली अनु टंडन इस बार विजय श्री पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने विकास को अपना मुद्दा बताया. पूर्व सांसद अनु टंडन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में देश का किसान रो रहा है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है.
चुनाव में किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहीं हैं के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा विकास ही है और विकास के नाम पर ही वह चुनाव जीतेंगी.
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के देव बक्श सिंह भी इस सीट से लगातार तीन बार सांसद बन चुके हैं. जबकि एक-एक बार इस सीट से बीएसपी और समाजवादी पार्टी यहां से चुनाव जीत चुकी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जहां साक्षी महाराज के बयान पर पलटवार करते हुए अनु टंडन ने कहा कि वह ऐसी पार्टी के सांसद हैं जो किसान विरोधी है. बीजेपी की सरकार में किसानों, मजदूरों और गरीबों के हालात इतने खराब हैं कि इससे पहले मैंने किसानों को कभी ऐसे हालात में नहीं देखा. हमारा देश ग्रामीण प्रधान है, इसलिए मेरा ध्यान किसानों पर अधिक रहता है.
कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने कहा कि अगर किसान खुश होगा तो देश भी खुशहाल रहेगा. मोदी सरकार की कर्जमाफी पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि जनता से इसे लेकर मजाक किया गया और कर्जमाफी के नाम पर लोगों को 100 रुपये की चेक थमा दी गई, इससे बड़ा उपहास और क्या होगा.