ETV Bharat / elections

रामपुर: अब्दुल्ला आजम खान का गंभीर आरोप, कहा- पुलिस ने बनाया दहशत का माहौल - evm

सपा नेताआजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने ईवीएम मशीन खराब को लेकर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है.

अब्दुल्ला आजम खान
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 11:28 AM IST

रामपुर: सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने ईवीएम मशीन खराब होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि 300 EVM मशीन खराब हो गयी है. जिससे मतदान काफी हल्का चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि दोपहर 1 बजे के बाद मतदान शुरू होगा.

प्रशासन पर आरोप लगाते अब्दुल्ला आजम खान.


EVM को लेकर अब्दुल्ला आजम खान ने दिया यह बयान-

  • मतदान के दौरान करीब 300 EVM मशीन खराब.
  • EVM खराब होने से बाधित हुआ मतदान.
  • मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया 1 बजे से शुरू होगा मतदान.
  • रामपुर में दहशत का माहौल.
  • पुलिस ने बनाया दहशत का माहौल.
  • पुलिस 4-4 किलोमीटर दूर से आ रहे लोगों के रिक्शों के टायर कर रही पंचर.
  • प्रशासन भाजपा को चुनाव जिताने में लगा है.
  • अगर ऐसा ही करना था तो प्रशासन सब के पर्चे पहले ही खारिज कर देता.

''सुबह से मेरी लोगों ने बात हो रही है. सुबह से करीब 300 EVM मशीने खराब हो चुकी है. तीन घंटे गुजर जाने के बाद भी केवल 40 लोगों ने ही मतदान किया है. EVM मशीन खराब होने की सूचना देने के बाद कुछ बूथों के अफसर मशीने ले गए हैं और कह रहे हैं कि बूथ दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगा. पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया है कर्फ्यू लगा दिया है. जिला प्रशासन भाजपा को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.''
अब्दुल्ला आजम खान, विधायक

रामपुर: सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने ईवीएम मशीन खराब होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि 300 EVM मशीन खराब हो गयी है. जिससे मतदान काफी हल्का चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि दोपहर 1 बजे के बाद मतदान शुरू होगा.

प्रशासन पर आरोप लगाते अब्दुल्ला आजम खान.


EVM को लेकर अब्दुल्ला आजम खान ने दिया यह बयान-

  • मतदान के दौरान करीब 300 EVM मशीन खराब.
  • EVM खराब होने से बाधित हुआ मतदान.
  • मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया 1 बजे से शुरू होगा मतदान.
  • रामपुर में दहशत का माहौल.
  • पुलिस ने बनाया दहशत का माहौल.
  • पुलिस 4-4 किलोमीटर दूर से आ रहे लोगों के रिक्शों के टायर कर रही पंचर.
  • प्रशासन भाजपा को चुनाव जिताने में लगा है.
  • अगर ऐसा ही करना था तो प्रशासन सब के पर्चे पहले ही खारिज कर देता.

''सुबह से मेरी लोगों ने बात हो रही है. सुबह से करीब 300 EVM मशीने खराब हो चुकी है. तीन घंटे गुजर जाने के बाद भी केवल 40 लोगों ने ही मतदान किया है. EVM मशीन खराब होने की सूचना देने के बाद कुछ बूथों के अफसर मशीने ले गए हैं और कह रहे हैं कि बूथ दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगा. पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया है कर्फ्यू लगा दिया है. जिला प्रशासन भाजपा को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.''
अब्दुल्ला आजम खान, विधायक

Intro:Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181
स्लग अब्दुल्ला आज़म ने कहा 300 ईवीएम खराब

एंकर सपा प्रतियाशी आज़म खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने ईवीएम मशीन पर दिया बड़ा बयान उन्होंने कहा 300 ईवीएम मशीन खराब हो गयी है और मतदान काफ़ी हल्का चल रहा है और कुछ जगह ईवीएम खराब हुई है वहाँ की मशीनें के गये है और अधिकारी कह रहे है एक बजे के बाद मतदान शुरू होगा अब्दुल्ला आज़म ने कहा रामपुर में दहशत का माहौल है और पुलिस ने माहौल दहशत का बना दिया है लोग 4 4 किलोमीटर दूर से आ रहे है तो पुलिस उनके टायर पंचर कर रही है पूरा प्रशासन भाजपा को चुनाव जिताने में लगा है अब्दुल्ला ने कहा अगर ऐसा ही करना था प्रशासन को तो सब के पर्चे खारिज कर देता


Body:अब्दुल्ला ने प्रशासन के काम पर सवाल खड़े किए


Conclusion:अब्दुल्ला आज़म का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.