ETV Bharat / crime

वाराणसी में युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - वाराणसी में गोली केस

वाराणसी में सि‍गरा थानाक्षेत्र के परेड कोठी इलाके में बुधवार देर शाम बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दि‍या. गोली युवक के पेट में मारी गई. स्‍थानीय लोगों ने तुरंत ही युवक को मलदहि‍या स्‍थि‍त नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 8:39 AM IST

वाराणसी: सि‍गरा थानाक्षेत्र के परेड कोठी इलाके में बुधवार देर शाम बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दि‍या. गोली युवक के पेट में मारी गई. स्‍थानीय लोगों ने तुरंत ही युवक को मलदहि‍या स्‍थि‍त नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. डॉक्‍टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मि‍लते ही मौके पर सि‍गरा थाने की पुलि‍स टीम, डीसीपी वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर और एसीपी चेतगंज अनि‍रुद्ध सिंह भी पहुंच गए.

सि‍गरा थानाक्षेत्र के परेड कोठी इलाके के विजयनगरम मार्किट नि‍वासी 32 वर्षीय युवक वि‍शाल सिंह बाइक से कहीं जा रहा था. तभी गमछे से मुंह ढके एक युवक ने पैदल आकर उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गया. पुलि‍स के अनुसार, आरोपी युवक का नाम पंकज गुप्‍ता है. पुलि‍स उसकी तलाश कर रही है. वहीं, इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर ने बताया कि‍ यह थाना सिगरा क्षेत्र का मामला है.

जानकारी देते डीसीपी.

यह भी पढ़ें: अपहरण मामले में विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर फैसला आज

विशाल सिंह एक समाजसेवी हैं, जिनकी उम्र 32 वर्ष है. जोकि इंग्लिशियालाइन क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन्‍हें इन्‍ही के मोहल्‍ले में रहने वाले पंकज गुप्‍ता नाम के युवक ने गोली मारी है. जैसा इनका आरोप है. गोली पेट के आसपास लगी है. इन्हें सिंह मेडिकल इलाज के लिए लाया गया है. वि‍शाल के परि‍जनों से तहरीर ली जा रही है. आरोपी युवक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्‍द ही उसे गि‍रफ्तार कर लि‍या जाएगा. घटना के कारणों के बारे में परि‍जनों से बातचीत की जा रही है.

वाराणसी: सि‍गरा थानाक्षेत्र के परेड कोठी इलाके में बुधवार देर शाम बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दि‍या. गोली युवक के पेट में मारी गई. स्‍थानीय लोगों ने तुरंत ही युवक को मलदहि‍या स्‍थि‍त नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. डॉक्‍टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मि‍लते ही मौके पर सि‍गरा थाने की पुलि‍स टीम, डीसीपी वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर और एसीपी चेतगंज अनि‍रुद्ध सिंह भी पहुंच गए.

सि‍गरा थानाक्षेत्र के परेड कोठी इलाके के विजयनगरम मार्किट नि‍वासी 32 वर्षीय युवक वि‍शाल सिंह बाइक से कहीं जा रहा था. तभी गमछे से मुंह ढके एक युवक ने पैदल आकर उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गया. पुलि‍स के अनुसार, आरोपी युवक का नाम पंकज गुप्‍ता है. पुलि‍स उसकी तलाश कर रही है. वहीं, इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर ने बताया कि‍ यह थाना सिगरा क्षेत्र का मामला है.

जानकारी देते डीसीपी.

यह भी पढ़ें: अपहरण मामले में विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर फैसला आज

विशाल सिंह एक समाजसेवी हैं, जिनकी उम्र 32 वर्ष है. जोकि इंग्लिशियालाइन क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन्‍हें इन्‍ही के मोहल्‍ले में रहने वाले पंकज गुप्‍ता नाम के युवक ने गोली मारी है. जैसा इनका आरोप है. गोली पेट के आसपास लगी है. इन्हें सिंह मेडिकल इलाज के लिए लाया गया है. वि‍शाल के परि‍जनों से तहरीर ली जा रही है. आरोपी युवक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्‍द ही उसे गि‍रफ्तार कर लि‍या जाएगा. घटना के कारणों के बारे में परि‍जनों से बातचीत की जा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.