मेरठ: जिले में बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी के अपहरण से सनसनी फैल गई है. परिजनों का आरोप है कि बुधवार की देर शाम कार सवार बदमाशों ने स्टेडियम के बाहर से किशोरी का अपहरण किया है. बदमाशों से जूझते हुए किशोरी ने अपनी बहन को फोन भी किया, लेकिन कुछ स्पष्ट बता नहीं पाई. इसके बाद से परिजन परेशान हैं और किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के बाहर डेरा डालकर बैठे हैं. वहीं घटना को 18 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
गौरतलब है कि मामला मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास की है. जहां 17 साल की किशोरी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए स्टेडियम जाती थी. बुधवार की देर शाम जब स्टेडियम से निकली तो उसने अपनी बहन को फोन कर बातचीत की. इसके बाद ठीक 6 मिनट बाद फिर से फोन किया और उसके रोने के साथ बदमाशों से जूझने की आवाज बहन को सुनाई दी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की बेटी का आरोप, सपा में शामिल कराने के लिए पिता का हुआ अपहरण
महिला खिलाड़ी की आवाज सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजन तत्काल थाने पहुंचे और उन्होंने युवती के अपहरण की तहरीर दी. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है. सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है. हालांकि 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन थाने के बाहर डेरा डालकर बैठे हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप