ETV Bharat / crime

ग्राम प्रधान के घर से 50 लाख की स्मैक बरामद - 20 kg smack caught in Padhera village

यूपी के बरेली में पुलिस ने 2 तस्करों को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करों ने कार में 20 किलो स्मैक रखा था. पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

बरेली में दो तस्कर गिरफ्तार.
बरेली में दो तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:25 PM IST

बरेलीः जिले में पुलिस ने बुधवार को नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने 2 तस्करों को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करो के पास से कार में 20 किलो स्मैक बरामद हुई है. पुलिस अब तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह पढेरा गांव से 20 किलो स्मैक के साथ ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने स्मैक को कार में रखा था. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस इस तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों तस्कर लंबे समय से स्मैक की तस्करी करते आ रहे हैं. बताया जाता है कि स्मैक की तस्करी से ही इन लोगो ने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. पुलिस भी इन पर हाथ डालने से हमेशा बचती रही है. पहली बार पुलिस ने मास्टर माइंड ग्राम प्रधान छोटे उर्फ सईद खां और राजू उर्फ सैफ खा को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-अनूठे तरीके से कर रहा था अफीम की तस्करी, गिरफ्तार


बता दें कि बरेली का फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी ऐसा इलाका है जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है. पूरे देश में यह इलाका तस्करी के लिए कुख्यात है. यहां पर आए दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती है. बरेली के तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है. पुलिस ऐसे तस्करों को भी चिह्नित करने के साथ लगातार गिरफ्तार कर रही है. इसके बावजूद भी तस्करी पर अंकुश नहीं लगा है और तस्कर अपने गोरखधंधे में लगे हुए हैं.

बरेलीः जिले में पुलिस ने बुधवार को नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने 2 तस्करों को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करो के पास से कार में 20 किलो स्मैक बरामद हुई है. पुलिस अब तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह पढेरा गांव से 20 किलो स्मैक के साथ ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने स्मैक को कार में रखा था. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस इस तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों तस्कर लंबे समय से स्मैक की तस्करी करते आ रहे हैं. बताया जाता है कि स्मैक की तस्करी से ही इन लोगो ने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. पुलिस भी इन पर हाथ डालने से हमेशा बचती रही है. पहली बार पुलिस ने मास्टर माइंड ग्राम प्रधान छोटे उर्फ सईद खां और राजू उर्फ सैफ खा को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-अनूठे तरीके से कर रहा था अफीम की तस्करी, गिरफ्तार


बता दें कि बरेली का फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी ऐसा इलाका है जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है. पूरे देश में यह इलाका तस्करी के लिए कुख्यात है. यहां पर आए दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती है. बरेली के तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है. पुलिस ऐसे तस्करों को भी चिह्नित करने के साथ लगातार गिरफ्तार कर रही है. इसके बावजूद भी तस्करी पर अंकुश नहीं लगा है और तस्कर अपने गोरखधंधे में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.