ETV Bharat / crime

बंद कमरे में मिला किन्नर का शव, हत्या कर आरोपी फरार - लखनऊ क्राइम न्यूज

लखनऊ के मड़ियांव थाना (Madiyaon Thana Lucknow) क्षेत्र स्थित पलटन छावनी में बंद कमरे में एक किन्नर का शव (Transgender Dead Body) मिला. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV BHARAT
हत्या की सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:28 PM IST

लखनऊ: मड़ियांव थाना (Madiyaon Thana Lucknow) क्षेत्र स्थित पलटन छावनी में निवास कर रहे आयुष्मान सिंह उर्फ जोया की हत्या कर दी गई. अटकले लगाई जा रही हैं कि उसकी हत्या उसी के साथी ने की है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है. वहीं बुधवार की दोपहर को बंद कमरे में शव देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक आयुष्मान उर्फ जोया राजाजीपुरम C- 2048 का रहने वाला था. मृतक लगभग 5 माह से पलटन छावनी में नेमचंद यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर निवास करता था. मृतक किन्नर था, जिसके कारण वह अपने परिवार से अलग रह रहा था. मृतक के साथ अक्सर फैजान और रोहित नामक युवक आया जाया करते थे. बीती रात को भी फैजान नामक युवक मृतक के साथ आया हुआ था. लेकिन सुबह से किसी ने भी फैजान को नहीं देखा था. स्थानीय लोगों की मानें तो किन्नर की हत्या सिर पर बोतल या किसी लोहे की रॉड से मार कर की गई है.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की मानें तो कंट्रोल रूम से एक कमरे में महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान आयुष्मान सिंह उर्फ जोया (20) के पिता संजीव सिंह की ओर से तहरीर दी गई है. उसने कुछ साल पहले ही ऑपरेशन से अपना ट्रांसजेंडर बदलवाया था.

एडीसीपी ने आगे बताया कि आयुष्मान सिंह उर्फ जोया फैजान के साथ ही रहता था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पिता की तहरीर पर फैजान को नामजद किया गया है. फैजान की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: मड़ियांव थाना (Madiyaon Thana Lucknow) क्षेत्र स्थित पलटन छावनी में निवास कर रहे आयुष्मान सिंह उर्फ जोया की हत्या कर दी गई. अटकले लगाई जा रही हैं कि उसकी हत्या उसी के साथी ने की है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है. वहीं बुधवार की दोपहर को बंद कमरे में शव देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक आयुष्मान उर्फ जोया राजाजीपुरम C- 2048 का रहने वाला था. मृतक लगभग 5 माह से पलटन छावनी में नेमचंद यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर निवास करता था. मृतक किन्नर था, जिसके कारण वह अपने परिवार से अलग रह रहा था. मृतक के साथ अक्सर फैजान और रोहित नामक युवक आया जाया करते थे. बीती रात को भी फैजान नामक युवक मृतक के साथ आया हुआ था. लेकिन सुबह से किसी ने भी फैजान को नहीं देखा था. स्थानीय लोगों की मानें तो किन्नर की हत्या सिर पर बोतल या किसी लोहे की रॉड से मार कर की गई है.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की मानें तो कंट्रोल रूम से एक कमरे में महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान आयुष्मान सिंह उर्फ जोया (20) के पिता संजीव सिंह की ओर से तहरीर दी गई है. उसने कुछ साल पहले ही ऑपरेशन से अपना ट्रांसजेंडर बदलवाया था.

एडीसीपी ने आगे बताया कि आयुष्मान सिंह उर्फ जोया फैजान के साथ ही रहता था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पिता की तहरीर पर फैजान को नामजद किया गया है. फैजान की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.