ETV Bharat / crime

महिला ने बरेली में बेटी को जन्म दिया, नाराज पति ने धारदार हथियार से हमला कर किया लहूलुहान - बरेली में पत्नी पर जानलेवा हमला

बरेली के मीरगंज में महिला ने बेटी को जन्म दिया, तो उसके पति ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया. महिला के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

etv bharat
बरेली में बेटी को जन्म देने पर महिला की पिटाई
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:58 PM IST

बरेली: मीरगंज में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया, तो नाराज पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार से पत्नी पर हमला कर दिया. भले ही सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करवा रही हो, लेकिन बरेली के मीरगंज में बेटी को जन्म देना महिला के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां पति उसके खून का प्यासा हो गया. इस हमले से पत्नी लहूलुहान हो गयी और उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाना पड़ा.



जिला बरेली के मीरगंज थाने के गांव पैगानगरी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक पति ने बेटी होने पर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. महिला ने करीब आठ दिन पहले बेटी को जन्म दिया था. तभी से उसका पति सतीश कुमार कश्यप पुत्र प्रेमदास कश्यप नाराज था. गुरुवार को उसने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर अपनी सास और पत्नी पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें मां-बेटी बुरी तरह जख्मी हो गईं. सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- कानपुर में मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


महिला के पिता नारायन दास ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 22 अप्रैल को पैगानगरी के सतीश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उनका दामाद दहेज की मांग करने लगा. विरोध करने पर वो बेटी का उत्पीड़न करता था. आठ दिन पहले उनकी बेटी ने लड़की को जन्म दिया. इस बात से दामाद और ज्यादा नाराज हो गया. उसने बेटी और पत्नी को अपने भाई, बहन, माता-पिता के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. पीड़ित महिला के पिता ने मीरगंज थाने में प्राथना पत्र देकर थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: मीरगंज में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया, तो नाराज पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार से पत्नी पर हमला कर दिया. भले ही सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करवा रही हो, लेकिन बरेली के मीरगंज में बेटी को जन्म देना महिला के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां पति उसके खून का प्यासा हो गया. इस हमले से पत्नी लहूलुहान हो गयी और उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाना पड़ा.



जिला बरेली के मीरगंज थाने के गांव पैगानगरी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक पति ने बेटी होने पर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. महिला ने करीब आठ दिन पहले बेटी को जन्म दिया था. तभी से उसका पति सतीश कुमार कश्यप पुत्र प्रेमदास कश्यप नाराज था. गुरुवार को उसने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर अपनी सास और पत्नी पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें मां-बेटी बुरी तरह जख्मी हो गईं. सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- कानपुर में मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


महिला के पिता नारायन दास ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 22 अप्रैल को पैगानगरी के सतीश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उनका दामाद दहेज की मांग करने लगा. विरोध करने पर वो बेटी का उत्पीड़न करता था. आठ दिन पहले उनकी बेटी ने लड़की को जन्म दिया. इस बात से दामाद और ज्यादा नाराज हो गया. उसने बेटी और पत्नी को अपने भाई, बहन, माता-पिता के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. पीड़ित महिला के पिता ने मीरगंज थाने में प्राथना पत्र देकर थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.