फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद में स्वास्थ्य विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पति का कहना है कि उसने खुदकुशी (Suicide) की है. उसका कहना है कि उसने कमरा बंद करके फांसी लगाई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस ने इस मामले में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना शिकोहाबाद थाना (Shikohabad Thana) क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी की है, जहां दीपेंद्र स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है. वह सिरसागंज सामुदायिक केंद्र (Community Center Sirsaganj) में कार्यरत है. दीपेंद्र की पत्नी पूनम का शव बुधवार को सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला. पति ने घटना की जानकारी पुलिस और आसपास के लोगों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की.
मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि वह रात में देर से लौटा था. इसी को लेकर उसके और उसकी पत्नी के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. इसके बाद वह खुद बेटे के साथ सो गया. सुबह पत्नी बेटे के लिए दूध लेने के लिए गई, जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो मैंने खिड़की में से देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी.
यह भी पढ़ें: किसान की हत्या कर शव को सड़क किनारे खाई में फेंका
इधर शिकोहाबाद थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, दीपेंद्र की शादी चार साल पहले उत्तराखंड की पूनम से हुई थी.