ETV Bharat / crime

शराबी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को किया घायल - लखनऊ का समाचार

लखनऊ में पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो उसके जान पर आफत आ गई. शराबी पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

शराबी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया हमला
शराबी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया हमला
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक पत्नी ने पति की शराब की लत छुड़ाने की कोशिश की, तो उसके जान पर आफत आ गई. शराबी पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के रामाश्रय पुरवा गांव की घटना है.

रामाश्रय पुरवा गांव में रहने वाले परिवार के बीच रविवार की शाम को पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो पत्नी ने इस बात का विरोध किया. इसी बीच पत्नी का विरोध करना पति को नागवार गुजरा और उसने घर मे रखी हुई कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. पति द्वारा हुए इस हमले में महिला बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गई. यह देख पति डर गया और कुल्हाड़ी को घर पर ही छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी पति की तलाश करने में जुटी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित रामाश्रय पुरवा गांव में चंदर नाम का शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. चंदर को शराब की लत थी. जिसको लेकर अक्सर उसकी पत्नी कलावती से विवाद होता था. चंदर प्रॉपर्टी का काम करता है, जिससे उसके घर का खर्चा चलता है. चंदर रामाश्रय पुरवा में अपना मकान बना रखा है. रविवार की रात करीब 8:00 बजे चंदर शराब का सेवन कर घर पहुंचा था. तीनो बच्चे अपने मकान के ऊपरी हिस्से में थे. इसी बीच पत्नी ने नशे के सेवन कर घर आने पर आपत्ति जताई. लेकिन यह बात सुनकर पति ने एकाएक दरवाजे के पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक बच्चे नीचे पहुंचे तब तक पिता मौके से भाग निकला.

वहीं, पड़ोसियों की मानें तो चंदर प्रॉपर्टी का काम करता है. लेकिन उसके घर पर पति-पत्नी के बीच शराब का सेवन करने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. रविवार की रात जो घटना हुई, उसकी चंदर के बेटों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. इसके साथ पुलिस को बिना सूचना दिए वह लोग सरकारी अस्पताल ना ले जाकर निजी अस्पताल ले गए. लेकिन एक दो हॉस्पिटल ने पुलिस केस होता देख भर्ती करने से इनकार कर दिया, तो वहीं उस महिला को अलीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. वहीं पड़ोसियों ने बताया है कि घायल महिला के तीन बेटे हैं. जिसमें बड़े बेटे का नाम गोलू दूसरे का नाम संदीप और तीसरे का नाम रंजीत है.

इसे भी पढ़ें- ...जब सपा सांसद और कार्यकर्ता भूल गए राष्ट्रगान

वहीं इस मामले पर गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर रमेश त्रिवेदी का कहना है कि उनको घायल महिला के किसी भी परिजन के द्वारा कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है. मीडिया कर्मियों द्वारा ही उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. जो घटनास्थल का मुआयना कर जांच कर रही है. घायल महिला कलावती के बेटों द्वारा कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. बेटों का कहना है उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए भर्ती कराया है. इंस्पेक्टर का कहना है फिलहाल मौके से आरोपी पति जिसका नाम चंदर है वह फरार है. घायल महिला के बेटों ने विनोद हॉस्पिटल में यह बताकर भर्ती कराया है कि उनकी मां छत से गिर गई. जिसके कारण उसको गंभीर चोंट आई है. उन्होंने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बेटों द्वारा घटना को छुपाया जा रहा है, महिला से संपर्क कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

लखनऊः राजधानी में एक पत्नी ने पति की शराब की लत छुड़ाने की कोशिश की, तो उसके जान पर आफत आ गई. शराबी पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के रामाश्रय पुरवा गांव की घटना है.

रामाश्रय पुरवा गांव में रहने वाले परिवार के बीच रविवार की शाम को पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो पत्नी ने इस बात का विरोध किया. इसी बीच पत्नी का विरोध करना पति को नागवार गुजरा और उसने घर मे रखी हुई कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. पति द्वारा हुए इस हमले में महिला बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गई. यह देख पति डर गया और कुल्हाड़ी को घर पर ही छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी पति की तलाश करने में जुटी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित रामाश्रय पुरवा गांव में चंदर नाम का शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. चंदर को शराब की लत थी. जिसको लेकर अक्सर उसकी पत्नी कलावती से विवाद होता था. चंदर प्रॉपर्टी का काम करता है, जिससे उसके घर का खर्चा चलता है. चंदर रामाश्रय पुरवा में अपना मकान बना रखा है. रविवार की रात करीब 8:00 बजे चंदर शराब का सेवन कर घर पहुंचा था. तीनो बच्चे अपने मकान के ऊपरी हिस्से में थे. इसी बीच पत्नी ने नशे के सेवन कर घर आने पर आपत्ति जताई. लेकिन यह बात सुनकर पति ने एकाएक दरवाजे के पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक बच्चे नीचे पहुंचे तब तक पिता मौके से भाग निकला.

वहीं, पड़ोसियों की मानें तो चंदर प्रॉपर्टी का काम करता है. लेकिन उसके घर पर पति-पत्नी के बीच शराब का सेवन करने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. रविवार की रात जो घटना हुई, उसकी चंदर के बेटों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. इसके साथ पुलिस को बिना सूचना दिए वह लोग सरकारी अस्पताल ना ले जाकर निजी अस्पताल ले गए. लेकिन एक दो हॉस्पिटल ने पुलिस केस होता देख भर्ती करने से इनकार कर दिया, तो वहीं उस महिला को अलीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. वहीं पड़ोसियों ने बताया है कि घायल महिला के तीन बेटे हैं. जिसमें बड़े बेटे का नाम गोलू दूसरे का नाम संदीप और तीसरे का नाम रंजीत है.

इसे भी पढ़ें- ...जब सपा सांसद और कार्यकर्ता भूल गए राष्ट्रगान

वहीं इस मामले पर गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर रमेश त्रिवेदी का कहना है कि उनको घायल महिला के किसी भी परिजन के द्वारा कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है. मीडिया कर्मियों द्वारा ही उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. जो घटनास्थल का मुआयना कर जांच कर रही है. घायल महिला कलावती के बेटों द्वारा कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. बेटों का कहना है उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए भर्ती कराया है. इंस्पेक्टर का कहना है फिलहाल मौके से आरोपी पति जिसका नाम चंदर है वह फरार है. घायल महिला के बेटों ने विनोद हॉस्पिटल में यह बताकर भर्ती कराया है कि उनकी मां छत से गिर गई. जिसके कारण उसको गंभीर चोंट आई है. उन्होंने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बेटों द्वारा घटना को छुपाया जा रहा है, महिला से संपर्क कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.