फिरोजाबादः जनपद के शिकोहाबाद इलाके में 5 दिन पूर्व एक युवक का शव बंद बोरे में पाया गया था. शनिवार को मृतक की शिनाख्त होने के बाद इस मामले का रहस्य गहरा गया है. मृतक की पहचान बिहार प्रान्त के चंपारण जनपद निवासी बबलू के रूप में हुई है. बबलू राजस्थान में कंस्ट्रक्शन (Construction in Rajasthan) की ठेकेदारी का काम करता था.
14 नवंबर को शिकोहाबाद थाना (Shikohabad Police Station) क्षेत्र के प्रतापपुर रोड पर बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद हुआ था. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लिहाजा पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मृतक के फोटोज वायरल किये थे. फोटो को देखकर शनिवार को परिजन शिकोहाबाद कोतवाली पहुंचे. परिजनों ने कपड़ों से मृतक की शिनाख्त बबलू सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी गांव मढैया थाना लौहरिया के रूप में की. जो बिहार राज्य के चंपारण जिले में पड़ता है.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक बबलू राजस्थान के विभाड़ी में कंस्ट्रक्शन की ठेकेदारी का काम करता था. इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा कि बबलू की हत्या किसने की और शव को यहां किसने फेंका.
यह भी पढ़ें-फुसलाकर होटल ले गया बॉयफ्रेंड, फिर तीन दोस्तों संग किया गैंगरेप