वाराणासी: पूरे देश में आज मोहर्रम के मौके पर ताजिये का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में जहां मुस्लिम भाई अपने दुख का इजहार करते हैं, वही बड़े-बड़े ताजिये को अपने कंधे पर बड़े ही शिद्दत के साथ जुलूस के शक्ल में निकाल कर निर्धारित जगह ठंडा करते हैं.
- बनारस के मदनपुरा इलाके में आज ऐसे ही ताजिये के एक जुलूस में देशभक्ति का जुनून दिखने को मिला.
- जुलूस में शामिल मुस्लिम भाई अपने हाथ में देश की शान का प्रतीक तिरंगा हाथों में लेकर लहरा रहे थे.
- युवाओं की टोली जुलूस के दौरान जहां एक ओर देश की शान के लिए नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर गम के नारे भी लगा रहे थे.
- जुलूस के दौरान मुस्लिम भाई अपने धार्मिक ग्रंथ का पाठ करते हुए चल रहे थे.
आज ही के दिन कर्बला में युद्ध के दौरान हजरत इमाम हुसैन का इंतकाल हुआ था. उन्हीं के मातम में आज शिया समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं. जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक निश्चित स्थान पर जाकर ठंडा किया जाता है.
-मुनीस हुसैन