ETV Bharat / city

वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा - मदनपुरा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोहर्रम के मौके पर देशभक्ति से भरा नजारा देखने को मिला. जनपद के मदनपुरा इलाके से निकले एक जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवक हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाते दिखे.

तिरंगे के साथ निकाला ताजिया का जुलूस
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:14 PM IST

वाराणासी: पूरे देश में आज मोहर्रम के मौके पर ताजिये का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में जहां मुस्लिम भाई अपने दुख का इजहार करते हैं, वही बड़े-बड़े ताजिये को अपने कंधे पर बड़े ही शिद्दत के साथ जुलूस के शक्ल में निकाल कर निर्धारित जगह ठंडा करते हैं.

तिरंगे के साथ निकाला ताजिये का जुलूस.
तिरंगे के साथ निकाला ताजिये का जुलूस
  • बनारस के मदनपुरा इलाके में आज ऐसे ही ताजिये के एक जुलूस में देशभक्ति का जुनून दिखने को मिला.
  • जुलूस में शामिल मुस्लिम भाई अपने हाथ में देश की शान का प्रतीक तिरंगा हाथों में लेकर लहरा रहे थे.
  • युवाओं की टोली जुलूस के दौरान जहां एक ओर देश की शान के लिए नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर गम के नारे भी लगा रहे थे.
  • जुलूस के दौरान मुस्लिम भाई अपने धार्मिक ग्रंथ का पाठ करते हुए चल रहे थे.

आज ही के दिन कर्बला में युद्ध के दौरान हजरत इमाम हुसैन का इंतकाल हुआ था. उन्हीं के मातम में आज शिया समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं. जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक निश्चित स्थान पर जाकर ठंडा किया जाता है.
-मुनीस हुसैन

वाराणासी: पूरे देश में आज मोहर्रम के मौके पर ताजिये का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में जहां मुस्लिम भाई अपने दुख का इजहार करते हैं, वही बड़े-बड़े ताजिये को अपने कंधे पर बड़े ही शिद्दत के साथ जुलूस के शक्ल में निकाल कर निर्धारित जगह ठंडा करते हैं.

तिरंगे के साथ निकाला ताजिये का जुलूस.
तिरंगे के साथ निकाला ताजिये का जुलूस
  • बनारस के मदनपुरा इलाके में आज ऐसे ही ताजिये के एक जुलूस में देशभक्ति का जुनून दिखने को मिला.
  • जुलूस में शामिल मुस्लिम भाई अपने हाथ में देश की शान का प्रतीक तिरंगा हाथों में लेकर लहरा रहे थे.
  • युवाओं की टोली जुलूस के दौरान जहां एक ओर देश की शान के लिए नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर गम के नारे भी लगा रहे थे.
  • जुलूस के दौरान मुस्लिम भाई अपने धार्मिक ग्रंथ का पाठ करते हुए चल रहे थे.

आज ही के दिन कर्बला में युद्ध के दौरान हजरत इमाम हुसैन का इंतकाल हुआ था. उन्हीं के मातम में आज शिया समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं. जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक निश्चित स्थान पर जाकर ठंडा किया जाता है.
-मुनीस हुसैन

Intro:वाराणासी पूरे देश में आज मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया के जुलूस निकाली जा रही है इस जुलूस में जहां मुस्लिम भाई अपने दुख का इजहार करते हैं वही बड़े-बड़े ताजिया को अपने कंधे पर बड़े ही शिद्दत के साथ जुलूस के शक्ल में निकाल कर निर्धारित जगह दफनाते हैं।



Body:बनारस के मदनपुरा इलाके में आज ऐसे ही एक जुलूस में देशभक्ति का जुनून दिखा। जुलूस में शामिल मुस्लिम भाई अपने हाथ में देश की आन बान शान की प्रतीक तिरंगा को लेकर न केवल लहरा रहे थे। आकर्षण का केंद्र बने इन युवाओं की टोली पूरे जुलूस के दरमियान जहां एक और देश के शान के लिए नारेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर गम के नारे भी लगा रहे थे। जुलूस के दौरान अपने धार्मिक ग्रंथ का पाठ करते हुए चल रहे थे।





Conclusion:मुनीस हुसैन ने बताया आज ही के दिन कर्बला में युद्ध के दौरान हजरत इमाम हुसैन का इंतकाल हुआ था उन्हीं के मातम में आज शिया समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक निश्चित स्थान पर जाकर शांत किया जाता है

बाईट :-- मुनीस हुसैन,मुस्लिम युवक

रैप

आशुतोष
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.