वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश जनपद में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सिंगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित अभियुक्त को श्यामा नगर कॉलोनी डीएलडब्लू से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान रवि मल्होत्रा पुत्र अनिल मल्होत्रा के तौर पर हुई है.
सिगरा थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि 26 जून 2022 को बड़ी पियरी थाना चौक वाराणसी निवासी पंकज कुमार सिंह रवि मल्होहत्रा के खिलाफ तहरीर दी थी. सिगरा स्थित द चम्पारण फैमिली रेस्टोरेंट (The Champaran Family Restaurant) के संचालक पंकज कुमार सिंह (स्वयं) व कर्मचारियों को रवि मल्होत्रा द्वारा डराने-धमकाने और 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इसके आधार पर थाना सिगरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. तभी से पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी.
यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, टाइगर रिजर्व में हुड़दंग करने का मामला
अभियुक्त रवि मल्होत्रा की गिरफ्तारी करने की टीम में उनि. नीरज कुमार ओझा, चौकी प्रभारी नगर निगम , उनि. अनिकेत श्रीवास्तव थाना सिगरा, सिपाही सुनील कुमार गौतम थाना शामिल थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप