वाराणसी: जिले के मंडुआडीह क्षेत्र स्थित महेशपुर के ट्रांसपोर्ट एरिया में एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 6 लाख रुपये के जीवनरक्षक दवाओं के साथ मैजिक गाड़ी चोरी करके एक व्यक्ति भाग निकला. इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर सीसीटीवी की मदद से तत्परता दिखाते हुए 3 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया.
जिले के मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर ट्रांसपोर्ट एरिया से शुक्रवार की शाम एसपी ट्रांसपोर्ट कंपनी से लगभग 6 लाख की जीवनरक्षक दवाएं मालवाहक मैजिक पर लादकर लंका ले जायी जा रही थीं. ट्रांसपोर्टर अश्वनी दुबे ने बताया की मालवाहक मैजिक का ड्राइवर गेट पास बनवाने गया, तभी मौका देख कर एक व्यक्ति दवाओं से लदी मैजिक लेकर वहां से भाग निकला. शाम को ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मैजिक की खोज कर रही थी तभी अश्विनी दुबे को ट्रांसपोर्ट के ही एक ड्राइवर ने बताया की चोरी की गयी मैजिक को उसने बौलिया लहरतारा में देखा है. अश्वनी दुबे ने इसकी सूचना पुलिस टीम को दी.
ये भी पढ़ें- आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण
पुलिस टीम ने वाराणसी स्टेशन की तरफ जाने लगी, तभी कैंट स्टेशन के समीप एकांत में मालवाहक मैजिक देखकर पुलिस की टीम ने पूछताछ शुरू की तो ड्राइवर ने कबूल किया कि यह वो चोरी की गयी मैजिक है. पुलिस टीम ड्राइवर सहित मैजिक गाड़ी को थाने पर लायी. पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम सुनील शुक्ला निवासी देवगांव, जिला आजमगढ़ बता रहा है. पुलिस की सक्रियता से ट्रांसपोर्टर खुश हैं.