ETV Bharat / city

साइबर ठगों से रहें सतर्क: ए सतीश गणेश - वाराणसी में साइबर ठग सक्रिय

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (varanasi commissionerate police) ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए कहा है.

Etv Bharat
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:25 PM IST

वाराणसी: जनपद में पुलिस ने साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों से अपील की है. साइबर ठग लोगों के नंबर पर मैसेज करके बिजली भुगतान करने और उनके कनेक्शन काटने की धमकी देकर फ्रॉड कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर (varanasi police commissioner) ए सतीश गणेश ने इन अपराधियों से सावधान रहने की बात कही है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ता को बकाया बिल जमा करने और बिल अपडेट करने के लिए मैसेज भेजते हैं. उस मैसेज में लिखा होता है, कि बिल एक अवधि तक जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस तरह अपराधी लोगों को ठगते हैं. इसके साथ ही ठग फ्रॉड करने के लिए एप का भी इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढें: अगले कुछ वर्षों में बदल जाएगी रेलवे की सूरत, लखनऊ में छोटे रेलवे स्टेशन देंगे यात्रियों को राहत

पुलिस ने लोगों को बताया कि बिजली विभाग कभी भी बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने के धमकी भरे मैसेज नहीं भेजता है. साथ ही बिजली विभाग कभी भी किसी मोबाइल नंबर से मैसेज नहीं भेजता है. बता दें, कि मैसेज हमेशा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम से आता है. अगर उपभोक्ता के पास ऐसे मैसेज या फोन कॉल आए तो बिजली विभाग के कस्टमर केयर या स्थानीय कार्यालय में संपर्क करना चाहिए. साथ ही बिजली बिल का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए ही करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जनपद में पुलिस ने साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों से अपील की है. साइबर ठग लोगों के नंबर पर मैसेज करके बिजली भुगतान करने और उनके कनेक्शन काटने की धमकी देकर फ्रॉड कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर (varanasi police commissioner) ए सतीश गणेश ने इन अपराधियों से सावधान रहने की बात कही है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ता को बकाया बिल जमा करने और बिल अपडेट करने के लिए मैसेज भेजते हैं. उस मैसेज में लिखा होता है, कि बिल एक अवधि तक जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस तरह अपराधी लोगों को ठगते हैं. इसके साथ ही ठग फ्रॉड करने के लिए एप का भी इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढें: अगले कुछ वर्षों में बदल जाएगी रेलवे की सूरत, लखनऊ में छोटे रेलवे स्टेशन देंगे यात्रियों को राहत

पुलिस ने लोगों को बताया कि बिजली विभाग कभी भी बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने के धमकी भरे मैसेज नहीं भेजता है. साथ ही बिजली विभाग कभी भी किसी मोबाइल नंबर से मैसेज नहीं भेजता है. बता दें, कि मैसेज हमेशा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम से आता है. अगर उपभोक्ता के पास ऐसे मैसेज या फोन कॉल आए तो बिजली विभाग के कस्टमर केयर या स्थानीय कार्यालय में संपर्क करना चाहिए. साथ ही बिजली बिल का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए ही करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.