वाराणसी: यूपी एटीएस की टीम ने बुधवार को वाराणसी और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक स्टेनगन 9 एमएम, 0.32 बोर की 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 मोबाइल और 13,500 रुपये मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध असलहे खरीदे थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली में बेचा गया था.
वहीं पकड़े गए चारों आरोपियों की शिनाख्त दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, सत्यम कुमार निवासी बक्सर, बिहार और अंकित कुमार निवासी वजीरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. पहले इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया था. यूपी एटीएस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह मध्य प्रदेश और बिहार से सस्ते दाम में असलहे खरीद कर बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेच कर कमाई करता है.
यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने बुधवार को वाराणसी से बक्सर जाने की तैयारी कर रहे दिनेश और रितेश को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एटीएस की नोएडा इकाई ने हापुड़ से अंकित और सत्यम को भी पकड़ लिया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ खंडवा जाकर कुछ असलहे खरीदे थे. दो लोग असलहा खरीदवाकर बक्सर वापस चले गए थे.
आरोपी सहयोगी सत्यम सिंह से बात करने के बाद खरीदे हुए असलहों को बेचने के लिए दिल्ली चले गए थे. वहां कुछ दिन रुकने के बाद सत्यम की मदद से उनमें से दो असलहे बेच दिए थे. इसका हिस्सा दोनों के पास था, जो बरामद हुआ है. आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के बलिया निवासी छह असलहा तस्कर बीती 31 जनवरी को बलिया जिले की दुबहड़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिर 16 फरवरी को बिहार निवासी एक असलहा तस्कर को गाजीपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप