वाराणसी: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में नामांकन, स्कूटनी और नाम वापसी के बाद 33 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 80 पदों पर 4 अगस्त को मतदान होगा. विकास खंडवार स्थिति से अवगत कराते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि सेवापुरी के ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल आठ पद और एक पद सदस्य क्षेत्र पंचायत (58-सकलपुर और चकलोला) का खाली है. इसमें से सदस्य ग्राम पंचायत का नामांकन किया गया और स्कूटनी में कोई भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ है. 22 जुलाई को कोई नाम वापसी नहीं हुई. इस प्रकार कुल आठ ग्राम पंचायत सदस्य और एक सदस्य क्षेत्र पंचायत (सावित्री देवी राजभर) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि विकासखंड बड़ागांव में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 13 पद खाली हैं, जिस पर कुल चार नामांकन हुए हैं. स्कूटनी के बाद कोई भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ. 22 जुलाई को कोई भी नाम वापसी नहीं हुई. इस प्रकार सदस्य ग्राम पंचायत के चार पदों पर र्निविरोध निर्वाचित हुए. वहीं, सदस्य क्षेत्र पंचायत (वार्ड सं-73- सियरहा और हसनपुर) के लिए एक खाली पद के सापेक्ष कुल चार नामांकन किए गए. स्कूटनी के समय एक नामांकन निरस्त किया गया. इस तरह से कुल तीन नामांकन वैध पाए गए. शुक्रवार (22 जुलाई) को नाम वापसी के लिए एक उम्मीदवार (मंजू देवी पत्नी जगदीश तिवारी) ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस प्रकार उर्मिला सिंह और वंदना मिश्रा निर्वाचन लड़ने वाली प्रत्याशी रह जाएंगी.
उक्त पद के लिए चार अगस्त को मतदान और पांच अगस्त को मतगणना कराई जाएगी. विकासखंड पिंडरा में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 27 पद रिक्त हैं. इन पर 13 नामांकन प्राप्त हुए हैं. स्कूटनी के समय कोई नामांकन निरस्त नहीं हुआ. इस तरह कुल 13 ग्राम पंचायत सदस्य र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए और 14 ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर नामांकन नहीं होने के कारण रिक्त रह जाएंगे. विकासखंड हरहुआ में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 15 पद और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए एक (73-बहोरीपुर ) पद खाली है. इनमें से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए एक नामांकन प्राप्त हुआ है, जो स्कूटनी के समय वैध पाया गया.
यह भी पढ़ें: High Court: शिकायतकर्ता की मौत पर नहीं खत्म होगा चेक बाउंस का आपराधिक केस
नाम वापसी नहीं होने के कारण सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य (विकास पटेल) र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए और 15 सदस्य ग्राम पंचायत का पद रिक्त रह जाएगा. विकासखंड चोलापुर में सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 10 पद रिक्त हैं. रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 10 नामांकन किए गए, जो स्कूटनी के समय वैध पाए गए. नाम वापसी नहीं होने की वजह से सभी 10 सदस्य ग्राम पंचायत र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. विकासखंड चिरईगांव में सदस्य ग्राम पंचायत के 19 पद, प्रधान ग्राम पंचायत का एक (जाल्हूपुर) और सदस्य क्षेत्र पंचायत के दो पद (वार्ड सं-04-छितौनी कुकुढ़ा और 66-सीवो) रिक्त हैं.
नामांकन तिथि को सदस्य ग्राम पंचायत के लिए पांच, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए सात और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 10 नामांकन हुए हैं. स्कूटनी के समय सात प्रधान ग्राम पंचायत और 10 सदस्य क्षेत्र पंचायत का नामांकन निरस्त किया गया और पांच सदस्य ग्राम पंचायत का नामांकन वैध पाया गया. वहीं, कोई नाम वापसी नहीं होने से पांच सदस्य ग्राम पंचायत र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
प्रधान ग्रामपंचायत का एक पद और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए दो और सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 14 पद रिक्त रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि विकासखंड आराजीलाइन में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 12 पद खाली हैं. इस पर कुल सात नामांकन किए गए. स्कूटनी के समय कोई भी नामांकन निरस्त नहीं किया गया. इस प्रकार कुल सात नामांकन वैध पाए गए. वहीं, कोई नाम वापसी नहीं होने के कारण सात ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए और पांच ग्राम पंचायत सदस्य का पद रिक्त रह जाएगा. विकासखंड काशी विद्यापीठ में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 23 पद और एक सदस्य क्षेत्र पंचायत (वार्ड सं- 86 भीटी) का पद रिक्त है. इसमें से सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए कुल तीन नामांकन किए गए और सदस्य ग्राम पंचायत के लिए कोई भी नामांकन नहीं किया गया. स्कूटनी के समय कोई भी नामांकन निरस्त नहीं किया गया. वहीं, सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद पर सतीश, राकेश सोनकर और ज्योति निर्वाचन लड़ने वाली प्रत्याशी हैं. चार अगस्त को मतदान और पांच अगस्त को मतगणना कराई जाएगी और सदस्य ग्राम पंचायत के समस्त 23 पद रिक्त रह जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप