ETV Bharat / city

ज्ञानवापी मामले में वादी लक्ष्मी देवी को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आयी कॉल

etv bharat
ज्ञानवापी
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 3:12 PM IST

13:36 August 17

ज्ञानवापी मामले में वादी लक्ष्मी देवी को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आयी कॉल

डॉ. सोहनलाल आर्य

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले की पोषणीयता को लेकर गुरुवार को एक बार फिर से सुनवाई होनी है. जिला जज न्यायालय में सुनवाई से पहले बुधवार को इस मामले में एक नया विवाद सामने आया है. इस मुकदमे में वादी पक्ष की महिला वादी लक्ष्मी देवी, उनके पति और इस मामले में पैरोकार सोहनलाल आर्य को पाकिस्तान के नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. डॉ. सोहनलाल आर्य का कहना है कि फोन पर उन्हें कन्हैया की तरह सिर धड़ से जुदा कर देने की धमकियां दी जा रही हैं और मुकदमे से अपना नाम वापस लेने को कहा गया है.

वहीं, इस पूरे मामले में सीओ दशाश्वमेध का कहना है कि अभी उन्हें इस मामले की कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर संबंधित प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सोहनलाल आर्य ने बताया कि पाकिस्तान के प्लस 92 नंबर से लगातार उन्हें धमकी भरे फोन कॉल मैसेज आ रहे हैं. 19 मार्च 20 मार्च 2022 फिर उसके बाद 19 जुलाई 2022 और अब आज सुबह ही धमकी भरा फोन उनको आया है. पाकिस्तान से जिस नंबर से फोन आया है, उससे फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें इस पूरे मामले में पीछे हटने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ेंः जब सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह पर निशाना साध गए केशव प्रसाद मौर्य, देखें वीडियो

फोन करने वाले व्यक्ति का कहना था कि आप और आपकी पत्नी इस मामले में क्यों इंवॉल्व हैं, यदि पीछे नहीं हटते तो आपका सिर धड़ से जुदा कर दिया जाएगा, जैसा कन्हैया के साथ किया गया था. फिलहाल, इस पूरे मामले में अभी स्थानीय थाने के अलावा जिला अधिकारी वाराणसी पुलिस कमिश्नर और मंडला आयुक्त दीपक अग्रवाल को इसकी लिखित शिकायत की जा रही है. उन्होंने बताया कि हम डरने वाले नहीं हैं और ऐसी धमकी हमें बार-बार मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि हम धर्म के लिए कार्य कर रहे है और जो सही है उसका साथ दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

13:36 August 17

ज्ञानवापी मामले में वादी लक्ष्मी देवी को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आयी कॉल

डॉ. सोहनलाल आर्य

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले की पोषणीयता को लेकर गुरुवार को एक बार फिर से सुनवाई होनी है. जिला जज न्यायालय में सुनवाई से पहले बुधवार को इस मामले में एक नया विवाद सामने आया है. इस मुकदमे में वादी पक्ष की महिला वादी लक्ष्मी देवी, उनके पति और इस मामले में पैरोकार सोहनलाल आर्य को पाकिस्तान के नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. डॉ. सोहनलाल आर्य का कहना है कि फोन पर उन्हें कन्हैया की तरह सिर धड़ से जुदा कर देने की धमकियां दी जा रही हैं और मुकदमे से अपना नाम वापस लेने को कहा गया है.

वहीं, इस पूरे मामले में सीओ दशाश्वमेध का कहना है कि अभी उन्हें इस मामले की कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर संबंधित प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सोहनलाल आर्य ने बताया कि पाकिस्तान के प्लस 92 नंबर से लगातार उन्हें धमकी भरे फोन कॉल मैसेज आ रहे हैं. 19 मार्च 20 मार्च 2022 फिर उसके बाद 19 जुलाई 2022 और अब आज सुबह ही धमकी भरा फोन उनको आया है. पाकिस्तान से जिस नंबर से फोन आया है, उससे फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें इस पूरे मामले में पीछे हटने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ेंः जब सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह पर निशाना साध गए केशव प्रसाद मौर्य, देखें वीडियो

फोन करने वाले व्यक्ति का कहना था कि आप और आपकी पत्नी इस मामले में क्यों इंवॉल्व हैं, यदि पीछे नहीं हटते तो आपका सिर धड़ से जुदा कर दिया जाएगा, जैसा कन्हैया के साथ किया गया था. फिलहाल, इस पूरे मामले में अभी स्थानीय थाने के अलावा जिला अधिकारी वाराणसी पुलिस कमिश्नर और मंडला आयुक्त दीपक अग्रवाल को इसकी लिखित शिकायत की जा रही है. उन्होंने बताया कि हम डरने वाले नहीं हैं और ऐसी धमकी हमें बार-बार मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि हम धर्म के लिए कार्य कर रहे है और जो सही है उसका साथ दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 17, 2022, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.