ETV Bharat / city

प्रांशु दत्त द्विवेदी बोले, कांग्रेस की समस्या उनका परिवार वाद है

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:28 PM IST

भाजयुमो वाराणसी महानगर मंगलवार को सुंदरपुर नरिया स्थित चौधरी लॉन में एक साल बेमिशाल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Etv Bharat
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी

वाराणसी: भाजयुमो वाराणसी महानगर मंगलवार को सुंदरपुर नरिया स्थित चौधरी लॉन में एक साल बेमिशाल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, मुख्य अतिथि के रूप में और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की एक साल भाजयुमो के कार्यकाल के विषय में बताते हुए कहा की आने वाले नगरीय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है, जिस तरफ से विधानसभा के चुनाव में पार्टी के जीत के अहम भूमिका निभाई है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि नरिया स्थित चौधरी लाइन में युवा मोर्चा के एक साल भर पूरे होने पर एक साल बेमिसाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. यहां के कार्यकर्ताओं ने रात भर जाग कर जो उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने या पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना उन्हें शानदार तरीके से पूरा किया है, उन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना उनका हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से इस उद्देश्य को लेकर यह प्रोग्राम का आयोजन किया गया है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में विवादित बयानबाजी का मामला, अब्बास अंसारी की याचिका पर 9 सितंबर को अगली सुनवाई

भारत जोड़ो आंदोलन कांग्रेस द्वारा शुरू करने के विषय पर प्रांशु दत्त त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की अपनी समस्या उनका परिवार है. कांग्रेस का जो नेतृत्व कर रहा है उसको यह पता ही नहीं है कि आटा किलो में होता है या लीटर में होता है. वो देश का नेतृत्व कैसे कर सकता है. इस पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जब तक परिवार के बाहर निकल कर किसी योग्य व्यक्ति को नेतृत्व नहीं देगी, तब तक वह किसी भी विकल्प के रूप में नहीं हो सकती है. इसलिए कांग्रेस की बात करना बेकार है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है.

ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर प्रांशु दत्त ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने जो घोटाले किए हैं, निश्चित तौर पर जांच एजेंसियां उसका पर्दाफाश करते हुए इन पर कार्रवाई करेगी और जनता के सामने पूरी सच्चाई आएगी. कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है, जिसके लिए तैयारी भी चल रही है. इस विषय पर प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेश के जो पुराने लीडर हो गुलाम नबी आजाद जैसे तमाम ऐसे लीडर पार्टी छोड़ दिए या दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस का चुनाव एक मजाक है. यह पार्टी एक परिवार विशेष तक जुड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः गल्फ कंट्री वाले चखेंगे पूर्वांचल की हरी सब्जी, मिर्जापुर में APEDA का निर्यात सुविधा केंद्र का शिलान्यास

वाराणसी: भाजयुमो वाराणसी महानगर मंगलवार को सुंदरपुर नरिया स्थित चौधरी लॉन में एक साल बेमिशाल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, मुख्य अतिथि के रूप में और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की एक साल भाजयुमो के कार्यकाल के विषय में बताते हुए कहा की आने वाले नगरीय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है, जिस तरफ से विधानसभा के चुनाव में पार्टी के जीत के अहम भूमिका निभाई है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि नरिया स्थित चौधरी लाइन में युवा मोर्चा के एक साल भर पूरे होने पर एक साल बेमिसाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. यहां के कार्यकर्ताओं ने रात भर जाग कर जो उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने या पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना उन्हें शानदार तरीके से पूरा किया है, उन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना उनका हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से इस उद्देश्य को लेकर यह प्रोग्राम का आयोजन किया गया है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में विवादित बयानबाजी का मामला, अब्बास अंसारी की याचिका पर 9 सितंबर को अगली सुनवाई

भारत जोड़ो आंदोलन कांग्रेस द्वारा शुरू करने के विषय पर प्रांशु दत्त त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की अपनी समस्या उनका परिवार है. कांग्रेस का जो नेतृत्व कर रहा है उसको यह पता ही नहीं है कि आटा किलो में होता है या लीटर में होता है. वो देश का नेतृत्व कैसे कर सकता है. इस पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जब तक परिवार के बाहर निकल कर किसी योग्य व्यक्ति को नेतृत्व नहीं देगी, तब तक वह किसी भी विकल्प के रूप में नहीं हो सकती है. इसलिए कांग्रेस की बात करना बेकार है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है.

ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर प्रांशु दत्त ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने जो घोटाले किए हैं, निश्चित तौर पर जांच एजेंसियां उसका पर्दाफाश करते हुए इन पर कार्रवाई करेगी और जनता के सामने पूरी सच्चाई आएगी. कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है, जिसके लिए तैयारी भी चल रही है. इस विषय पर प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेश के जो पुराने लीडर हो गुलाम नबी आजाद जैसे तमाम ऐसे लीडर पार्टी छोड़ दिए या दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस का चुनाव एक मजाक है. यह पार्टी एक परिवार विशेष तक जुड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः गल्फ कंट्री वाले चखेंगे पूर्वांचल की हरी सब्जी, मिर्जापुर में APEDA का निर्यात सुविधा केंद्र का शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.