वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे. इसकी विशेष तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी के 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो में हर 10 मीटर की दूरी पर तमाम सरकारी योजनाओं के अलावा बनारस की संस्कृति और सभ्यता की तस्वीर पेश की जाएगी. वहीं 21 ब्राह्मण मलदहिया चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में शंख ध्वनि करेंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो की तैयारियां यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. करीब 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से होगी और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट विधानसभा में जाकर समाप्त होगी. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक होगा. प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इस रोड शो में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. यही वजह है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक का हर नेता इस समय वाराणसी में मौजूद है. बनारस के हर होटल, हर गेस्ट हाउस और हर लॉज में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रोड शो की भव्यता का एहसास करा रही है. बनारस में पुलिस की तैनाती के साथ ही कई सड़कों पर डायवर्जन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- पूर्वांचल हमारा था, हमारा है और रहेगा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो यादगार रहे, इसके लिए जगह-जगह पर फूलों की बारिश करने के लिए विशेष पम्पिंग मशीनें लगाई गई हैं. लगभग 3.1 किलोमीटर के दायरे में 50 से ज्यादा मशीनें 50 कुंटल से ज्यादा फूलों की बारिश करेंगी. मलदहिया पर जिस जगह से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा, वहां पर 21 ब्राम्हण शंखनाद के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप